Subah In Cheezo Ko Dekhna Hota Hai Ashubh: ज्योतिष शास्त्र में सुबह से लेकर रात तक के समय में बहुत सी ऐसी बातों का वर्णन मिलता है जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन्हीं में से एक है सुबह उठते के साथ ही कुछ वस्तुओं को देखना।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें सुबह-सुबह देखना बहतु ही अशुभ एवं घातक माना जाता है और जिसके परिणाम स्वरूप जीवन में निराशा, विपत्तियां और असफलता की काली छाया व्यक्ति को जकड़ने लगती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते बिस्तर अपनी परछाई देखने से बचना चाहिए क्योंकि अपनी परछाई देखने से जीवन में घोर नकारात्मकता आती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते बिस्तर बंद घड़ी की तरफ देखने से बचें क्योंकि बंद घड़ी (घर में बंद घड़ी रखने के नुकसान) की ओर देखना आपकी तरक्की के मार्ग को बाधित करता है।
इस एजरूर पढ़ें:Hindu Beliefs: खाने से पहले थाली के चारों ओर क्यों छिड़का जाता है जल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते बिस्तर आईना देखने से भी बचना चाहिए क्योंकि सुबह-सुबह आईना देखने से बनते काम बुरी तरह बिगड़ने लग जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते बिस्तर किसी खंडित मूर्ति या टूटी-फूटी चीजें देखने से बचें क्योंकि इससे परिवार में दरार और कलह पैदा होती है।
इस एजरूर पढ़ें: Inauspicious Yog: नवरात्रि के बाद इस योग के बनने से इन राशियों को झेलनी पड़ेगी मुसीबतें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते बिस्तर झूठे, गंदे बर्तन भी नहीं देखने चाहिए क्योंकि इससे रिश्तों में उलझन एवं तनाव बढ़ता है और वास्तु दोष (सुख-समृद्धि के लिए घर से मिटाएं ये वास्तु दोष) लगता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते बिस्तर किसी हिंसक पशु या पक्षी को देखने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे घर या ऑफिस में विवाद पनपने लगता है।
तो ये थी वो चीजें जिन्हें सुबह उठते बिस्तर देखने से बचना चाहिए नहीं तो घर में अशुभता का वास पनपने लगता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, pexels, unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।