Schemes for Children:भारत सरकार हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग स्कीम की शुरुआत करती है। कुछ स्कीम्स बच्चों के लिए भी चलाई जाती हैं जिसके लिए आवेदन देकर आप भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। फिर चाहे बचत हो या पढ़ाई-लिखाई, आपको हर राज्य में बच्चों से जुड़ी अलग-अलग स्कीम की जानकारी मिल जाएगी। चलिए जानते हैं इन स्कीम के बारे में विस्तार से।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
बेटियों को सशक्त बनाने वाली यह स्कीम अपनी ज्यादा ब्याज दर के लिए जानी जाती है। इस योजना की शुरुआत मध्यमवर्गीय परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत आप अपनी बेटी का पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। 21 साल की उम्र के बाद आपको सारी रकम ब्याज के साथ मिलेगी। सुकन्या समृद्धि योजना में लिए अप्लाई करने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
समेकित बाल विकास योजना (Integrated Child Development Scheme)
समेकित बाल विकास योजना को भारत सरकार द्वारा 1975 में 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से लाया गया था। इस योजना के तहत बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, स्वास्थ्य-शिक्षा आदि का ध्यान रखा जाता है। यह योजना 6 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए नहीं है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Aapki Beti Hamari Beti Scheme)
आपकी बेटी हमारी बेटी हरियाणा राज्य सरकार की एक योजना है जिसमें अनुसूचित जाति/ बीपीएल परिवारों की लड़की को जीवन बीमा निगम एलआईसी के साथ 21000 रुपये की राशि का निवेश किया जाता है। इस योजना का मकसद लिंग अनुपात को बढ़ावा देना है।
इसे भी पढ़ेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
इसके अलावा भी हर राज्य में बच्चों के लिए कई पोषण अभियान और योजनाएं चलाई जाती हैं जो काफी फायदेमंद हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों