बिजली कनेक्शन मिलने में नहीं होगी देर, इस योजना में करें अप्लाई

अगर आप अपने घर में बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे ऐसी योजना के बारे में जिसमें अप्लाई करके आप आसानी से बिजली कनेक्शन पा सकती हैं। 

 
know about bihar har ghar bijli yojana in hindi

आज भी देश के कई ऐसे ग्रामीण एवं अर्द्ध ग्रामीण क्षेत्र है, जहां बिजली की समस्या बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार की तरफ से हर घर बिजली योजना को शुरू किया गया था। इस योजना की मदद से आप भी आसानी से अपने घर पर बिजली कनेक्शन पा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

क्या है हर घर बिजली योजना?

how to apply in bihar har ghar bijli yojana

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा साल 2016 में हर घर बिजली योजना को शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य बिहार के हर घर में निःशुल्क बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराना है और बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरों को बिजली प्रदान करना है।

बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहती हैं तो आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटो, एक फोटो युक्त पहचान पत्र और एक एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता पड़ती है।(Ladli Behna Yojana: योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये)इसके अलावा आपकी ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता भी होती है।

आवेदन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास पासपोर्ट, गैस कनेक्शन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, किसी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र की आवश्यकता होती है।

इसे जरूर पढ़ें: अपने घर का सपना होगा पूरा, बस प्रधानमंत्री आवास योजना में करें अप्लाई

कैसे करें इस योजना में अप्लाई?

1)इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।( वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें) http://hargharbijli.bsphcl.co.in/

2)इसके बाद होमपेज पर उपभोक्ता सुविधा गतिविधियां पर क्लिक करना होगा और अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमे पहला ऑप्शन 'नए विद्युत् सम्बन्ध हेतु आवेदन करें' पर क्लिक करें।

3) इसके बाद अपने आवास के क्षेत्र से संबंधित साउथ बिहार पावर डिस्कॉम अथवा नार्थ बिहार पावर डिस्कॉम में से किसी एक को चुनकर उस पर क्लिक करें।

4)अब अपना मोबाइल नंबर लिखकर अपने जिला के नाम का चयन करें इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।

5)अब आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उसमें निर्धारित स्थान पर अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी लिखें। इसके बाद सभी जानकारी जैसे नाम, पता, आदि को भरें।

इसे जरूर पढ़ें:प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे करें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अप्लाई

6)इसके बाद आपको अपना पहचान और निवास प्रमाण से संबंधित डाक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करनी है। डाक्यूमेंट्स की अधिकतम साइज 500 kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। फिर अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

7)फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रिक्वेस्ट नंबर आएगा। जिसकी मदद से आप अपने बिहार हर घर बिजली योजना के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देख कर सकती हैं।

इस प्रकार से आप हर घर बिजली योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगी और इसका लाभ उठा पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP