तोहफे किसे नहीं पसंद और अगर अच्छे से पैक करके मिलें तो दिल और भी खुश हो जाता है। हम ज्यादातर जिस दुकान से गिफ्ट लेते हैं वहां से उसे पैक भी करा लेते हैं। दुकानदार द्वारा किया गया सिंपल सा गिफ्ट रैप दिखने में उतना अच्छा नहीं लगता है। अगर आप अपने किसी प्रिय को कोई गिफ्ट दे रही हैं तो उसे बड़े प्यार से और सुंदर तरीके से रैप करें।
आज हम आपको इस लेख में कुछ तरिके बताने वाले हैं जो आपको अनोखे गिफ्ट रैपिंग में मदद करेंगे। गिफ्ट की रैपिंग से भी पता चलता है कि सामने वाले के लिए हम कितने मायने रखते हैं। इसलिए अब जब भी आप किसी अपने को गिफ्ट दें तो इन अलग-अलग तरीकों से रैप जरूर करें।
कैंडी रैप
आप किसी भी आकार के गिफ्ट को कैंडी रैप कर करती हैं। यह बहुत ही आसान पैकिंग होती है और दिखने में बहुत ही क्यूट लगती है। कैंडी रैपिंग दो तरह से की जा सकती है। पहला गिफ्ट को दोनों साइड से टॉफी की तरह रैप करके और दूसरा एक ही साइड से कैंडी बना कर।(गिफ्ट रैप करने के अमेजिंग आइडियाज)
इस रैपिंग को करने के लिए सबसे पहले रैपर यानी कि गिफ्ट रैप करने वाली पन्नी को नीचे बिछा दें। अब इसके बीचों बीच गिफ्ट को रख दें। अब एक कोने से पन्नी को समेटना शुरू करें और गिफ्ट को ढक दें। अब आपके हाथ में पन्नी की का समेटा हुआ गुच्छा होगा, उसे या तो टेप से बांध दीजिये या फिर किसी प्यारे से रिबन से।
इसे जरूर पढ़ें-रैपिंग पेपर नहीं है तो गिफ्ट को ऐसे भी किया जा सकता है रैप
फ्लावर रैप
फूल सभी को अच्छे लगते हैं और अगर आप गिफ्ट के साथ फूल भी भेजते हैं तो पाने वाला और भी ज्यादा खुश हो जाता है। आप गिफ्ट को किसी अच्छे रैपर से रैप करें और फिर उसे फूलों से सजा दें।(गिफ्ट रैप से करें ये काम)
आप फूल को गिफ्ट के ऊपर भी चिपका सकती हैं और गिफ्ट के साथ भी भेज सकती हैं। शुरुआत से ही फूल देना प्यार जताने के तरीका रहा है। तो इस बार आप जिसे भी गिफ्ट दें तो साथ में फूल या फूलों वाली रैपिंग जरूर करें।
पेपर फ्लावर रैप
गिफ्ट को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए आप कागज से फूल बनाकर भी गिफ्ट बॉक्स पर चिपका सकती हैं। फूल बनाना बहुत ही आसान होता है और अगर आपको नहीं आता है तो सीखने में बुराई नहीं है।(पेपर बैग का करें इस्तेमाल)
यह आपके गिफ्ट की अहमियत भी बढ़ा देता है क्योंकि सामने वाला भी लेते टाइम देखता है कि देने वाले ने मेहनत की है। इन सब चीजों से आपकी रचनात्मकता भी उभरती है और आप कुछ नया भी सीखते हैं।
सरप्राइज रैपिंग
आजकल यह रैपिंग बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रही है। कई लोग बॉक्स के अंदर बॉक्स पैक करके दे रहे हैं। यह एक तरह का गेम हो गया है। गिफ्ट पाने वाला बॉक्स या रैपिंग को खोलता ही रह जाता है और अंत में बहुत बड़े से डब्बे से या तो कुछ नहीं निकलता या फिर छोटी सी चीज निकलती है। यह तरीका आप भी अपने किसी मित्र के साथ अपना सकती हैं। यह मजेदार भी है और यादगार भी।
इसे जरूर पढ़ें-छोटे-मोटे वेस्ट मटेरियल को फेंके नहीं, घर में ऐसे करें यूज
क्या आपको कभी कोई अनोखा गिफ्ट मिला है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- pinterest, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों