herzindagi
Paper Bags

पेपर बैग को इन पांच अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

क्या आपको पता है कि पेपर बैग आपके कई अलग-अलग तरीकों से काम आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-20, 16:38 IST

पेपर बैग का इस्तेमाल पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। खासतौर से, प्लास्टिक बैग के बैन होने के बाद लोगों ने पेपर बैग की तरफ रुख किया है। इसे इसलिए भी लाभदायी माना जाता है, क्योंकि यह एक ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट है। जिसे आसानी से रिसाइकल किया जा सकता है।

पेपर बैग को आमतौर पर लोग सामान को कैरी करने के लिए यूज करते हैं। आप भी इससे सामान इधर-उधर ले जाती होंगी। लेकिन इसे सिर्फ एक ही तरह से इस्तेमाल किया जाए, यह जरूरी नहीं है। पेपर बैग एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जिससे आप कई कामों को अंजाम दे सकती हैं। क्लीनिंग से लेकर किचन व गार्डनिंग तक में पेपर बैग आपके काम आ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पेपर बैग को यूज करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

ग्लॉस की करे क्लीनिंग

cleaning the glass

पेपर बैग क्लीनिंग के लिए एक बेहतरीन उपाय है। खासतौर से, घरों के शीशे व खिड़कियों की बेहतरीन क्लीनिंग करने में पेपर बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो ग्लॉस पर पहले क्लीनिंग स्प्रे से स्प्रे करें। इसके बाद, आप पेपर बैग की मदद से उसे क्लीन करें। आप देखेंगी कि ग्लॉस में एक बेहतरीन शाइन आ गई है।(घर पर इस तरह बनाएं पेपर बैग, जानें आसान तरीका)

इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक बैग्स की जगह इन इको फ्रेडली बैग्स का करें इस्तेमाल, जानें क्या है फायदे

तेजी से पकाएं फल

ripe fruits in paper bag

अगर आप अपने फलों को तेजी से पकाना चाहती हैं तो ऐसे में आप पेपर बैग का इस्तेमाल करें। केले से लेकर नाशपाती, आड़ू, एवोकाडो आदि कई तरह के फलों को पकाने के लिए आप से यूज करें। आपको बस इतना करना है कि आप पेपर बैग के अंदर फल रखें और उसे ऊपर से रोल करके बंद करें। इसे एक या दो दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आपके फल जल्दी पक जाएंगे।(वेडिंग कार्ड पुराना हुआ है,जानिए इसे इस्तेमाल करने के तरीके)

आर्ट और क्राफ्ट में करें इस्तेमाल

Use paper bags in art and craft

अगर आप पेपर बैग को एक बेहद ही क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आर्ट और क्राफ्ट में भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पेपर बैग को काटें और फिर उनका उपयोग ड्राइंग और पेंटिंग जैसे प्रोजेक्ट में करें।

इसे भी पढ़ें- पॉमपॉम की मदद से बनाई जा सकती हैं ये अमेजिंग क्राफ्ट आइटम्स

कंपोस्ट में करें शामिल

Add paper bags to compost in hindi

अगर आप अपने गार्डन एरिया में पौधों की देखभाल नेचुरल तरीके से करने के लिए कंपोस्ट बनाना चाहती हैं तो उसमें भी पेपर बैग को यूज किया जा सकता है। आप चाहें तो अपने घर में फल व सब्जियों के छिलकों को इस पेपर बैग में इकट्ठा करें। इसके बाद आप इन छिलकों के साथ-साथ पेपर बैग को भी इसमें शामिल करें। हालांकि, प्राकृतिक खाद में इसे शामिल करने से पहले बैग को छोटे-छोटे टुकड़ों में फाड़ ले। ऐसा करने से वह जल्द गलेंगे।('मनी प्‍लांट' की इस तरह करें देखभाल)

गिफ्ट को करें रैप

Use paper bags to wrap gifts

अगर आप किसी को उपहार देना चाहती हैं तो ऐसे में आप गिफ्ट रैप करने के लिए इन पेपर बैग का इस्तेमाल करें। खासतौर से, छोटे गिफ्ट को पैक करने के लिए पेपर बैग का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया है। आपको बस इतना करना है कि आप बैग को रखें और फिर उस पर गिफ्ट रखें। अब आप इसे कवर करें और एक सुतली के टुकड़े की मदद से इसे रैप करे।

तो अब आप पेपर बैग को किस तरह इस्तेमाल करना पसंद करेंगी? अपनी राय हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।