आजकल दुनियाभर में प्रदूषण को लेकर भारी चिंता का माहौल बना हुआ है। जिसका एक कारण यह भी है कि लोगों के बीच पॉलीथिन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। लोग सामान कैरी करने के लिए पॉलीथिन का यूज करते हैं, जिसका असर वातावरण के साथ-साथ आपकी रोजाना जिंदगी पर भी पड़ रहा है। ऐसे में आपको सामान रखने के लिए पॉलिथीन की जगह कागज के पेपर बैग्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस तरह के पेपर बैग्स घर पर बड़ी आसानी से तैयार किए जा सकते हैं, जिन्हें बनाने के लिए ज्यादा सामानों की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। तो आइए आज के आर्टिकल में जानते हैं पेपर बैग्स बनाने के आसान तरीकों के बारे में-
छोटे-मोटे सामान रखने के लिए न्यूज पेपर की मदद से बनाएं बैग्स-
न्यूज पेपर घर पर बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए आप हल्के और छोटे सामानों को कैरी करने के लिए न्यूज पेपर के बने हुए बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के बैग्स को आप केवल घर पर रखे सामानों से तैयार कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं पेपर बैग बनाने का तरीका-
सामान-
- पुराने अखबार- 1 शीट
- कैंची-1
- ग्लू-1
- कार्डबोर्ड- 1 शीट
- पेन- 1
- रस्सी या रिबन- 1 मीटर
बनाने का तरीका-
- अखबार के बैग बनाने के लिए सबसे पहले अखबार लें और उसे पूरा फैला दें। इसके बाद पन्ने के एक तरफ ग्लू लगाएं और आपस में चिपका दें। ऐसा करने से अखबार से बना बैग मोटा दिखेगा।
- पेपर को लंबे तरीके से चिपकने के बाद शीट को हॉरिजेंटल फोल्ड करें और बीच में चिपका दें। इतना करने के बाद थोड़ी देर ग्लू को सूखने दें।
- ग्लू सूख जाने के बाद पेपर के बेस पर एक कार्डबोर्ड सेट करें, जिससे बैग को रखने के लिए बेहतर बेस मिल सके। इसके बाद पेपर के निचले हिस्से को कार्डबोर्ड की शीट के साथ चिपका दें।
- इस तरह से आपका बैग बन जाएगा। अब पेन या पेंसिल की मदद से पेपर के ऊपरी हिस्से पर छेद करें, वहीं डोरी लगाकर सेट करने के लिए हैंडल बनाएं।
- आप चाहें तो न्यूज पेपर से बने इस बैग को सजा भी सकती हैं। पर सिंपल न्यूज पेपर बैग आप अपने रेगुलर इस्तेमाल में ला सकती हैं।
- इन तरीकों से आपका न्यूज पेपर बैग बनकर तैयार हो जाएगा।
गिफ्ट देने के लिए तैयार करें पेपर बैग-
गिफ्ट देते समय अगर ऊपर का बैग स्टाइलिश हो तो गिफ्ट की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप समान रखने के लिए रंग-बिरंगे पेपेर बैग तैयार कर सकती हैं। इस तरह के पेपर बैग्स को बनाना बेहद आसान होता है, आइए जानते हैं कलर पेपर बैग बनाने का आसान तरीका-
सामान-
- चार्ट पेपर- 1
- ग्लू- 1
- कैंची-1
- स्टीकर- पसंद के अनुसार
बनाने का तरीका-
- चार्ट पेपर की मदद से बैग बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कलर चार्ट पेपर चुनें।
- इसके बाद चार्ट पेपर को दो हिस्सों में फोल्ड करें और दोनों के आखिरी हिस्से को चिपका लें।
- फिर चार्ट पेपर के निचले भाग को फोल्ड करके चिपका दें।
- इसके बाद कैरी बैग जैसा शेप देने के लिए चार्ट पेपर को फोल्ड कर लें।
- कैरी बैग बनाने के लिए आप रिबन या रस्सी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- बैग के ऊपरी हिस्से में पेन की मदद से छेद करें रस्सी को चार्ट पेपर के बने इस बैग में से सेट कर दें।
- इन आसान तरीकों से आपका पेपर बैग बनकर तैयार हो जाएगा।
रीसाइकल पेपर बैग्स-
रीसाइकल चीजें वातावरण के लिए बेहतर होती हैं। ऐसे में रिसाइकिल पेपर की मदद से भी कैरी बैग्स तैयार कर सकती हैं। इन्हें बनाने के लिए आपको रीसाइकल किए हुए पेपर की जरूरत पड़ेगी।
सामान-
- रीसाइकल पेपर- 1
- ग्लू- 1
- कैंची- 1
- रस्सी- 1
- स्टीकर-1
बनाने का तरीका-
- इस तरह पेपर बैग बनाने के लिए सबसे पहले रिसाइकिल पेपर शीट लें और उन्हें फोल्ड करके बैग के शेप से चिपका लें।
- इसके बाद बैग के ऊपर वाले हिस्से पर रस्सी लगाएं और सजावट करने के हिसाब से स्टीकर लें।
तो ये थे कुछ आइडियाज जिनकी मदद से आप घर पर पेपर बैग बना सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- instructable.com diy.com, imgimg.com and amazon.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों