अगर लिपस्टिक हो गई है पुरानी तो इन तरीकों से बनाएं क्राफ्ट

अगर आपकी लिपस्टिक रखे-रखे बेकार हो गईं हैं तो  आप उनकी मदद से ये क्राफ्ट तैयार बना सकती हैं।

how to make craft from lipstick

अक्सर आपके घर पर लिपस्टिक रखे-रखे एक्सपायर हो जाती हैं। जिसके बाद उसे इस्तेमाल करने में आपके स्किन को खतरा हो सकता है, ऐसे में आपको निर्धारित तारीख आने के बाद लिपस्टिक को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। पर लिपस्टिक के बच जाने से वो पूरी तरह से बेकार हो जाती है और आपके पैसे भी पूरी तरह से उसूल नहीं हो पाते हैं। इसलिए लिपस्टिक को इस्तेमाल करने की जगह आप उससे कुछ क्रिएटिव क्राफ्ट्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी लिपस्टिक भी इस्तेमाल में आ जाएगी और आपके पास एक नया और अलग सामान हो जाएगा। तो आइए जानते हैं लिपस्टिक की मदद से क्राफ्ट बनाने के आसान तरीकों के बारे में।

बनाएं लिपस्टिक पेंटिंग-

lipstick painting

पुरानी लिपस्टिक को स्किन पर इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए लिपस्टिक को इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप उसकी मदद से पेंटिंग तैयार कर लें। इससे आपकी लिपस्टिक पूरी तरह से यूज हो जाएगी, साथ ही लिपस्टिक का बॉक्स आपके किसी दूसरे क्राफ्ट आइडिया के लिए काम आ सकता है। तो आइए जानते हैं लिपस्टिक से पेंटिंग बनाने के आसान तरीके के बारे में।

सामान-

  • लिपस्टिक- 1(पेंटिंग की जरूरत के हिसाब से)
  • कैनवाज- 1
  • ब्लैक स्केच- 1

बनाने का तरीका-

  • पुरानी लिपस्टिक से पेंटिंग बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज आपकी क्रिएटिविटी है। अगर आपको ड्राइंग या पेंटिंग में इंटरेस्ट है तब आपको पेंटिंग बनाने में आसानी होगी।
  • सबसे पहले कैनवास पर पेंसिल की मदद से कुछ भी ड्राइंग बनाएं, फिर उसे लिपस्टिक की मदद से पेंटिंग करें।
  • आज कल बाजार में तरह-तरह के रंगों की लिपस्टिक आती है, इसलिए आप किसी भी रंग के हिसाब से पेंटिंग बना सकती हैं।

तो इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी लिपस्टिक पेंटिंग तैयार हो जाएगी, जिसे आप किसी भी दीवार पर सजा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पुराने डेनिम से बनाएं कुछ इस तरह बैग्स, बॉक्स और चप्पल

पुरानी लिपस्टिक की मदद से बनाएं पेंसिल-

lipstick pen

पुरानी लिपस्टिक की मदद से आप क्यूट सी पेंसिल भी तैयार कर सकती हैं। जिसे बनाना बेहद आसान होता है। लिपस्टिक का बॉक्स को यूज में लाने का यह बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की पेंसिल देखने में बहुत खूबसूरत लगती है, साथ ही ये बड़ी आसानी के साथ बन भी जाती है।

सामान-

बनाने का तरीका-

  • लिपस्टिक पेंसिल बनाने के लिए सबसे पहले लिपस्टिक का बॉक्स लें।
  • इसके बाद चाकू की मदद से कट कर लें।
  • फिर बॉक्स के नीचे ग्लू लगाकर पेंसिल को चिपका दें।
  • इसके बाद बॉक्स के ऊपर चार्ट पेपर लगाएं और अच्छे से डेकोरेट करें।
  • इसके बाद पेंसिल के ऊपर लिपस्टिक कैप लगाएं।

इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी लिपस्टिक पेंसिल बनकर तैयार हो जाएगी, आप चाहें तो इस तरह चीजें किसी को हैडमेड गिफ्ट भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं ये खूबसूरत चीज़ें, जानिए

बनाएं लिपस्टिक की मदद से कीचेन-

lipstick keychain

अगर आप चाहे तो लिपस्टिक की मदद से की चेन भी बना सकती है। ऐसा करने से लिपस्टिक का बेहतर इस्तेमाल हो जाएगा। बता दें कि लिपस्टिक की चेन बनाना बेहद आसान है, जिसे आप बड़े ही कम सामानों में बना सकती हैं।

सामान-

  • पुरानी लिपस्टिक- 1
  • कीचेन हुक- 1
  • हॉट ग्लू या फेवीक्विक- 1

बनाने का तरीका-

  • लिपस्टिक की चेन बनाने के लिए सबसे पहले एक लिपस्टिक ले और उसे पूरी तरह से खाली कर दें। आप चाहें तो लिपस्टिक के अंदर की जगह को स्टोरेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप की रिंग हुक लें और उसे अच्छे तरीके ग्लू की मदद से लिपस्टिक से जोड़ लें।
  • आप चाहें तो एक्रिलिक पेंट की मदद से लिपस्टिक बॉक्स को पेंट भी कर लें।

इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी क्यूट सी की रिंग बनकर तैयार हो जाएगी।

तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप पुरानी रखी लिपस्टिक का क्रिएटिव इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको हमारा आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- unsplash.com, static.com, global sourses.com and shopee.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP