herzindagi
cute newyear gift ideas

नए साल के मौके पर अपने हाथों से बनाएं ये खूबसूरत तोहफे

अगर नए साल पर आप अपने हाथों से बना कोई तोहफा किसी खास को भेंट करना चाहती हैं, तो इन तरीकों से बनाएं हैंडमेड गिफ्ट्स।
Editorial
Updated:- 2021-12-16, 11:30 IST

जल्द ही नया साल आने वाला है। जिसे लेकर हम सब बहुत उत्सुक हैं, कहीं बाजार में न्यू ईयर कार्ड रहे हैं तो कहीं नए साल के मौके पर गिफ्ट शॉप्स सजाई जा रही हैं। ऐसे में अगर आप किसी अपने को कोई तोहफा देने का मन बना रहीं हैं, तो आपके लिए नए साल का मौका सबसे खास है।

असल मायनों में तोहफा प्यार जताने का एक जरिया होता है, जब हम किसी को तोहफा देते हैं तो उस इंसान से अपने मन के एहसास भी जाहिर करते हैं। पर अगर वहीं उस तोहफे को हाथ से तैयार किया जाए ,तो बात ही कुछ और होती है। तोहफा पाने वाला व्यक्ति यही सोचकर खुश हो जाता है कि आपने उसके लिए कुछ खास बनाने की कोशिश की। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर किन आसान तरीकों से आप नए साल के मौके पर अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं आसान गिफ्ट मेकिंग आइडियाज।

कन्फेशन जार-

confession jar

हम सभी को कभी ना कभी किसी खास से कुछ कहना होता है, मगर हम उस समय कुछ कह नहीं पाते। अगर आपके मन में भी किसी खास के लिए ऐसी बाते हैं, तो आप उसे ये खूबसूरत कन्फेशन जार बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं। ये गिफ्ट महंगा तो नहीं है, मगर आपके करीबी को पसंद जरूर आएगा। इसे बनाना भी बहुत आसान है, तो आइए जानते हैं कनफेशन जार बनाने का तरीका।

सामान-

  • कांच का जार-1
  • कलर पेपर- 1 पैकेट
  • कलर पेन- 1
  • कैंची- 1

बनाने का तरीका-

  • इस जार को तैयार करने के लिए सबसे पहले खाली कांच का जार लें और उसके ऊपर कोई रैपर हो तो उसे हटा दें।
  • इसके बाद कलर पेपर लें और उन्हें छोटी-छोटी चिट के आकार में कट कर लें। ध्यान दें कि चिट अलग-अलग रंगों की हो ताकी देखने में और भी खूबसूरत लगें।
  • इसके बाद कलर पेन से इन चिट्स पर अपने मन की बातें लिख दें।
  • लिखने के बाद जार में इन सभी चिट्स को मिला दें।
  • आप चाहें तो चिट्स के साथ चॉकलेट बॉल्स भी रख सकती हैं। यह सामने वाले को और भी ज्यादा खास लगेगा।
  • तो इन आसान तरीकों से आपका कन्फेशन जार तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Happy New Year: अगर नहीं है कोई प्लान तो घर रहकर ऐसे मनाएं अपना नया साल, फैमिली के साथ करें धमाल

पेंटेड कप-

painted cup

कप इंसान लंबे समय तक इस्तेमाल करता है। ऐसे में आप नए साल पर अपने हाथ से पेंट किया हुआ कप गिफ्ट कर सकती हैं। इन कप्स को बनाने के लिए आपको मात्र एक्रिलिक पेंट और ब्रश की जरूरत होती है, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप सिंपल से कप को पेंट करके किसी को तोहफा दे सकती हैं।

सामान-

  • सफेद कॉफी कप-1
  • पेंट ब्रश- 1
  • पेंट कलर- 1

बनाने का तरीका-

  • पेंटेड कप को बनाने के लिए आपको सबसे पहले सिंपल कप लेना होगा।
  • इसके बाद पेंट की मदद से आप उस कप पर मनचाही पेंटिंग बनाएं।
  • इसके बाद कुछ देर के लिए पेंट को सूखने के लिए रख दें।
  • फिर पेंट कलरसूख जाने के बाद कप में सामने वाले की कोई भी मनपसंद चीज को रख दें।
  • इन आसान तरीकों से आपका पेंटेड कप तैयार हो जाएगा, आप चाहें तो थीम के हिसाब से पेंटिंग बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-दुनिया भर में क्रिसमस के दिन ये खास ट्रेडिशन होते हैं फॉलो

कार्ड्स-

handmade cards

कार्ड्स का चलन काफी समय पहले से है। जो लोग महंगे तोहफों की जगह यादों को चुनते हैं, यह तोहफा उनके लिए सबसे खास होता है। आप घर पर बड़ी आसानी से न्यू ईयरहैंडमेड कार्ड्स तैयार कर सकती हैं। यह देखने में काफी प्यारा और हमेशा के लिए यादगार गिफ्ट हो जाएगा।

सामान-

  • कलर पेपर-1
  • स्केच पेन- 1 पैकेट
  • कैंची- 1
  • ग्लू- 1

बनाने का तरीका-

  • कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले कलर पेपर लें और उसे मनपसंद शेप में कैंची की मदद से कट कर लें।
  • इसके बाद कागज पर न्यू ईयर के हिसाब से कोई ड्रॉइंग बनाएं, आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार कलर चुन सकती हैं।
  • ड्रॉइंग बनाने के बाद उस पर पेंट करें और सूखने के लिए छोड़ दें
  • इन आसान तरीकों ह से आपका हैंडमेड कार्ड तैयार हो जाएगा।

इसके अलावा और भी कई तोहफे ऐसे हैं, जिन्हें आप घर पर बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं। जैसे प्लानर, हाथों से बना हुआ केक और कोई सॉफ्ट टॉय। तो ये था हमारा आज का आर्टिकल आपको हमारा आज का आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसे आसान आइडियाज के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- offbeatbros.com, leanstates.com, weebly.com, amazon.com, alicdn.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।