जल्द ही नया साल आने वाला है। जिसे लेकर हम सब बहुत उत्सुक हैं, कहीं बाजार में न्यू ईयर कार्ड रहे हैं तो कहीं नए साल के मौके पर गिफ्ट शॉप्स सजाई जा रही हैं। ऐसे में अगर आप किसी अपने को कोई तोहफा देने का मन बना रहीं हैं, तो आपके लिए नए साल का मौका सबसे खास है।
असल मायनों में तोहफा प्यार जताने का एक जरिया होता है, जब हम किसी को तोहफा देते हैं तो उस इंसान से अपने मन के एहसास भी जाहिर करते हैं। पर अगर वहीं उस तोहफे को हाथ से तैयार किया जाए ,तो बात ही कुछ और होती है। तोहफा पाने वाला व्यक्ति यही सोचकर खुश हो जाता है कि आपने उसके लिए कुछ खास बनाने की कोशिश की। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर किन आसान तरीकों से आप नए साल के मौके पर अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं आसान गिफ्ट मेकिंग आइडियाज।
हम सभी को कभी ना कभी किसी खास से कुछ कहना होता है, मगर हम उस समय कुछ कह नहीं पाते। अगर आपके मन में भी किसी खास के लिए ऐसी बाते हैं, तो आप उसे ये खूबसूरत कन्फेशन जार बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं। ये गिफ्ट महंगा तो नहीं है, मगर आपके करीबी को पसंद जरूर आएगा। इसे बनाना भी बहुत आसान है, तो आइए जानते हैं कनफेशन जार बनाने का तरीका।
इसे भी पढ़ें-Happy New Year: अगर नहीं है कोई प्लान तो घर रहकर ऐसे मनाएं अपना नया साल, फैमिली के साथ करें धमाल
कप इंसान लंबे समय तक इस्तेमाल करता है। ऐसे में आप नए साल पर अपने हाथ से पेंट किया हुआ कप गिफ्ट कर सकती हैं। इन कप्स को बनाने के लिए आपको मात्र एक्रिलिक पेंट और ब्रश की जरूरत होती है, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप सिंपल से कप को पेंट करके किसी को तोहफा दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-दुनिया भर में क्रिसमस के दिन ये खास ट्रेडिशन होते हैं फॉलो
कार्ड्स का चलन काफी समय पहले से है। जो लोग महंगे तोहफों की जगह यादों को चुनते हैं, यह तोहफा उनके लिए सबसे खास होता है। आप घर पर बड़ी आसानी से न्यू ईयरहैंडमेड कार्ड्स तैयार कर सकती हैं। यह देखने में काफी प्यारा और हमेशा के लिए यादगार गिफ्ट हो जाएगा।
इसके अलावा और भी कई तोहफे ऐसे हैं, जिन्हें आप घर पर बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं। जैसे प्लानर, हाथों से बना हुआ केक और कोई सॉफ्ट टॉय। तो ये था हमारा आज का आर्टिकल आपको हमारा आज का आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसे आसान आइडियाज के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- offbeatbros.com, leanstates.com, weebly.com, amazon.com, alicdn.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।