herzindagi
different ways of carry belt bag tips

इस तरह कैरी करें बेल्ट बैग, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

बेल्ट बैग को कैरी करना यकीनन काफी आरामदायक होता है, लेकिन आप इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल करके अपने लुक को स्पाइस अप कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-08-11, 12:26 IST

बैग्स हर महिला की एसेसरीज का एक हिस्सा है। आपको मार्केट में कई डिफरेंट स्टाइल के बैग्स मिल जाएंगे। इनमें छोटे पार्टीवियर क्लच से लेकर ओवरसाइज्ड हैंगबैग जैसी एक वाइड रेंज मौजूद हैं। अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं अलग-अलग ओकेजन के अनुसार, डिफरेंट स्टाइल बैग खरीदती हैं। यकीनन डिफरेंट लुक पाने का यह एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन एक सच यह भी है कि इस तरह आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर आपके पास बैग्स का एक बड़ा कलेक्शन हो जाता है, तो फिर आपको उनकी केयर करने व उन्हें रखने के लिए अच्छे खासे स्पेस की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहतीं तो इसका दूसरा विकल्प है कि आप एक ही बैग को अलग-अलग अंदाज में कैरी करें और एक डिफरेंट लुक पाएं। ऐसा ही एक बैग है बेल्ट बैग। बेल्ट बैग जिसे fanny bag भी कहा जाता है, उसे स्टाइल करने के कई तरीके हैं। बस यह आपके उपर निर्भर करता है कि आप उसे किस ओकेजन के लिए कैरी करना चाहती हैं। तो चलिए जानते हैं कि बेल्ट बैग को अलग-अलग अंदाज में किस तरह कैरी किया जाए-

क्लच स्टाइल 

different ways of carry belt bag inside

अगर आप कहीं बाहर पार्टी में जा रही हैं या फिर डेटाइम में डेट का मन बनाया है तो ऐसे में आप बेल्ट बैग को अपनी वेस्ट पर पहनने की जगह क्लच स्टाइल में कैरी करें। इस तरह अगर आप बेल्ट बैग कैरी कर रही हैं तो बैग में से बेल्ट को रिमूव कर दें अगर वह रिमूवेबल नहीं है तो भी बेल्ट को एडजेस्ट कर लें ताकि यह देखने में अच्छा लगे। इस तरह अगर आप बेल्ट बैग कैरी कर रही हैं तो यह आपको एक फेमिनिन लुक देगा।

इसे भी पढ़ें: अपने लुक को बनाना है स्टाइलिश, रश्मि देसाई की इन एसेसरीज को बनाएं लुक का हिस्सा

क्रॉस बॉडी स्टाइल

different ways of carry belt bag inside

बेल्ट बैग को अगर एक डिफरेंट स्टाइल में कैरी करने की बात हो तो उसे क्रॉस बॉडी बैग की तरह कैरी करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। यह आपको एक फंकी लुक देता है। क्रॉस बॉडी बैग की तरह बेल्ट बैग को पहनते समय आप इसे वन शोल्डर पर क्रॉस करते हुए पहना जाता है। अगर आप टी-शर्ट विद जींस या फिर वेस्टर्न वियर पहन रही हैं तो ऐसे में बेल्ट बैग को क्रॉस बॉडी स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

 

शोल्डर बैग स्टाइल

different ways of carry belt bag inside

यह बेल्ट बैग को कैरी करने का एक सिंपल तरीका है, लेकिन यह आपको एक फेमिनिन लुक देता है। इस तरह से आप बेल्ट बैग को केजुअल से लेकर ऑफिस तक कैरी कर सकती हैं। इस स्टाइल में एक कंधे पर बैग को कैरी किया जाता है। यह कुछ ऐसे ही है, जैसे आप कॉलेज में अपने रेग्युलर बैग को वन शोल्डर पर कैरी करती थीं। अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो ऐसे में आप बेल्ट बैग को शोल्डर बैग स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ये 5 स्टाइलिश एक्सेसरीज अपनाएं और पार्टी की शान बन जाएं

 


वेस्ट बैग स्टाइल

different ways of carry belt bag inside

आमतौर पर बेल्ट बैग को अधिकतर इसी तरह कैरी किया जाता है। इस स्टाइल में आप बेल्ट बैग को अपने वेस्ट पर कैरी करती हैं। अगर आप सुबह रनिंग पर जा रही हैं या फिर एयरपोर्ट लुक में भी इस तरह से वेस्ट बैग को कैरी किया जा सकता है। बेल्ट बैग को वेस्ट बैग स्टाइल में कैरी करते हुए आप कुछ वैरायटीज कर सकती हैं। मसलन, आप बैग को फ्रंट में रखें और बेल्ट आपकी कमर में बैक पर आएगी। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इसे फ्रंट पर ना करके साइड में बैग को लाएं। इस तरह से वेस्ट बैग देखने में काफी क्लासी लगता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।