Gay Couple ने की कोलकाता में शादी, आप भी जानिए लव स्टोरी

अभिषेक रे और चेतन शर्मा की शादी की खबर खूब सर्खियों बटोर रही है। आइए जानते हैं उनके बारे में। 

gay couple wedding photos

सोशल मीडिया पर शादी की तरह-तरह की फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती हैं। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर गे कपल की शादी चर्चा में है। फैशन डिजाइनर अभिषेक रे और चेतन शर्मा धूमधाम से शादी के बंधन में बंध गए है। ऐसे में लोग इस शादी को समाज में आ रही सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रहे हैं। कपल की फोटो और वीडियो देखकर पता चलता है कि दोनों ने बंगाली और मारवाड़ी रीति-रिवाज से शादी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक रे का कहना है कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के ज्यादातर लोग लीव इन में रहते हैं या फिर घर पर फंक्शन रख कर शादी कर लेते हैं। ऐसे में हम दोनों ने धूमधाम से शादी करने का फैसला लिया ताकि सभी परिवार और दोस्तों के लिए यह पल यादगार रहे।

दिसंबर में करने वाले थे शादी

रिपोर्ट के मुताबिक अपनी शादी के बारे बात करते हुए चेतन ने बताया, “हमारी शादी पिछले साल दिसंबर में होने वाली थी। हालांकि, मेरा परिवार उस दौरान कोविड -19 स्थिति के कारण नहीं आ सका। यही कारण है कि दोनों ने दिसंबर में शादी नहीं की। कपल का कहना है कि शादी के अरेंजमेंट में सभी ने उनकी बहुत मदद की। यहां तक कि पंडित जी भी बहुत सहयोगी थे। अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा 3 जुलाई के दिन शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

गे कपल ने की ग्रैंड वेडिंग

अभिषेक रे और चेतन शर्मा ने बहुत ग्रैंड वेडिंग की है। शादी से पहले होने वाले सारे फंक्शन की तस्वीरें सामने आई है जिसमें कपल बहुत खुश नजर आ रहा है। हल्दी फंक्शन से लेकर मेहंदी, बैचलर पार्टी, कॉकटेल पार्टी तक दोनों ने सारे इवेंट पर मजा उठाया है। इतना ही नहीं अपनी शादी के सारे फंक्शन पर दोनों ने मैचिंग आउटफिट्स भी पहने थे।

इसे भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी की भतीजी इस आलीशान महल में कर सकती हैं शादी, फोटोज देख जानिए खासियत

लोगों ने किया पसंद

अभिषेक रे और चेतन शर्मा के शादी के पोस्ट पर ढेर सारे लोग लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स कपल को कांग्रेचुलेशन बोल रहे हैं तो कुछ दोनों को सबसे खूबसूरत बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि मैंने ये शानदार शादी मिस करती दी।

लोगों को अभिषेक रे और चेतन शर्मा की जोड़ी परफेक्ट लग रही है। आपको दोनों की लव स्टोरी कैसी लगी? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: charcoal_and_vermillion/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP