त्योहारों के सीजन में पार्टनर के साथ पहनने हैं मैचिंग कपड़े, इन बॉलीवुड कपल्स से लें इंस्पिरेशन

बॉलीवुड फैशन की बात आती है तो सिर्फ Divas ही नहीं उनके पार्टनर भी बहुत जचते हैं। अगर अपने और पार्टनर के कपड़ों के लिए इंस्पिरेशन चाहिए तो इनसे ले सकते हैं।

celebrity outfits main

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और कुछ ही दिन में शादियों का भी शुरू हो जाएगा। एक के बाद एक इवेंट्स और हर घर में खुशियां मनाने का कोई नया बहाना। इस सीजन की एक बात खास है कि टेलरों की चांदी हो जाती है। अब इतने सारे मौके आएंगे तो कपड़े भी तो ज्यादा लगेंगे। आजकल मैचिंग आउटफिट्स का भी एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है। दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि पार्टी या किसी पूजा में जाने के लिए, किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन में लोग अपने पार्टनर के साथ मैचिंग या कॉम्बिनेशन आउटफिट पहनते हैं।

अगर आप भी ऐसा कुछ चाहती हैं तो बॉलीवुड के फेमस जोड़े आपको इंस्पायर कर सकते हैं। ट्रैवल से लेकर शादी के फंक्शन तक ये जोड़े अपने आउटफिट्स मैच कर पहनते हैं। इनके ये आउटफिट्स फैशन ट्रेंड भी बने रहते हैं और साथ ही साथ तस्वीरों में काफी अच्छे लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Celeb Fashion: नीता अंबानी और ईशा अंबानी के पुराने गोटा पट्टी वर्क वाले लेहंगे से लें टिप्स

1. किसी पूजा या छोटे ट्रेडिशनल फंक्शन में जाने के लिए -

करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर का स्टाइलिश लुक परिवार के फंक्शन या किसी संगीत, मेहंदी, पूजा, सगाई आदि के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। थोड़ा गहरे रंग का सूट करीना ने पहना है और उसी शेड का हल्का रंग सैफ अली खान और तैमूर ने पहना हुआ है। लुक को पूरा करने के लिए करीना ने बड़े इयररिंग्स और हल्के मेकअप का सहारा लिया है।

celebrit outfits saif and kareena

इसके लिए हेवी और लाइट दोनों तरह की एम्ब्रॉइडरी बाला सूट या साड़ी दोनों ही चल सकते हैं। बस कलर कोड में पार्टनर और बच्चे का कुर्ता थोड़ा लाइट रखें। करीना की तरह बाल जूड़े में भी बांध सकते हैं।

2. अपनी शादी के लिए-

आजकल पेस्टल रंग और ऑफ व्हाइट का फैशन चल रहा है। पेस्टल रंग का आउटफिट शादी के किसी एक फंक्शन में पहना जा सकता है। हल्के रंग और हेवी एम्ब्रॉइडरी वाले ये आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं और तस्वीरों की तो जान है। हां, ये ध्यान रखिएगा कि इसमें ऐसा रंग चुनें जो मेकअप और समय के साथ मैच करे। जैसे पेस्टल ग्रीन या हल्का लाइम यलो या बेबी पिंक आदि रंग रात के किसी फंक्शन में उतना अच्छा नहीं लगेगा जितना वो दिन के किसी फंक्शन में लगेगा।

celebrity outfits deepika ranveer

3. किसी त्योहार के सेलिब्रेशन में-

पेस्टल रंग या आइवरी रंग और व्हाइट का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। ये दिन या रात किसी भी समय में चल जाएगा। त्योहार के सेलिब्रेशन के लिए ऐशवर्या और अभिषेक वाला ये कॉम्बिनेशन अच्छा लग सकता है। इसमें कलर कोडिंग थोड़ी बदली जा सकती है जैसे सिल्वर, व्हाइट, आइवरी, ऑफ व्हाइट जैसे ऑप्शन लिए जा सकते हैं और दोनों में से किसी का भी आउटफिट किसी भी रंग का हो सकता है। बस एक का ज्यादा हेवी और दूसरे का थोड़ा हल्का। ये कॉम्बिनेशन बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट है।

celebrity outfits aish abhishek

4. किसी कॉकटेल पार्टी के लिए-

ब्लैक हमेशा क्लासी लगता है। मॉर्डन और ट्रेंडी आउटफिट पहनने हों या खुद को रेट्रो लुक देना हो। सभी तरह से ब्लैक सुपरहिट है। कॉकटेल पार्टी या किसी ऐसे मौके पर जाना है जब मॉर्डन ड्रेस पहनी जा सकती है तो आप और आपके पार्टनर ब्लैक में मैचिंग कपड़े पहन सकते हैं। इसके लिए ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। किसी भी स्टाइल का ड्रेस अच्छा लगेगा। बस मेकअप करते समय ये ध्यान रखिएगा कि आपको अपने आउटफिट के हिसाब से हैवी या लाइट मेकअप करना है। ब्लैक का कॉम्बिनेशन ज्यादा अच्छा रात के किसी फंक्शन में लगता है। ऐसे आउटफिट के साथ सिल्वर इयररिंग्स पेयर कर सकते हैं।

celebrity outfits virat anushka

इसे जरूर पढ़ें- किस तरह के चेहरे पर अच्‍छे लगते है तीन लेयर वाले झुमके, जानें क्‍या है ट्रेंड

5. ट्रैवल करते वक्त-

जरूरी नहीं है किसी पार्टी या किसी खास मौके के लिए ही मैचिंग आउटफिट पहना जाए। मिक्स एंड मैच कर ट्रैवल करते समय भी ऐसा एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है।

celebrity outfits priyanka nick

किसी अच्छी ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जा रहे हों तो ये वाकई प्रियंका और निक जैसा ये लुक जचेगा और आपको किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं होगी। ट्रैवल के समय कलर मैचिंग की जा सकती है। जरूरी नहीं है कि पूरा ही मैचिंग पहना जाए। जिस तरह से निक के टी-शर्ट के रंग का ट्राउजर प्रियंका ने पहना है उस तरह से भी काम किया जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP