Garden Furniture: बगीचे में परिवार संग बैठकर पीनी है शाम की चाय? एक्सपर्ट के बताए इन फर्नीचर को कर सकते हैं सेट

शाम के समय अगर आप भी अपने परिवार के साथ गार्डन में बैठने के लिए कोई सेट-अप के लिए सोच रही हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए फर्नीचर को आप भी ट्राई कर सकती हैं। 

garden furniture ideas for small gardens

Garden Furniture Ideas: अपने बगीचे में परिवार के साथ शाम की चाय का आनंद लेना एक सुखद अनुभव होता है। ऐसे में, यहां रखने के लिए सही फर्नीचर का चयन इसे और भी खास बना सकता है। यह न केवल आपके लिए आरामदायक हो सकता है, बल्कि आपके गार्डन की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का यह शानदार ऑप्शन हो सकता है। इन दिनों अगर आप भी अपने गार्डन के लिए आरामदायक और यूनिक फर्नीचर सर्च कर रही हैं, तो इस आर्टिकल से आप मदद ले सकते हैं। तो चलिए आउच कार्ट के सीईओ और संस्थापक श्री आतिफ शम्सी से जानते हैं कि बगीचे के लिए कौन से फर्नीचर बेस्ट हो सकते हैं।

बांस फर्नीचर सेट (Bamboo Furniture Set)

handmade furniture ideas

बांस के फर्नीचर सेट पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ आपके गार्डन को स्टाइलिश दिखाने में भी मदद करता है। आपको भी परिवार के साथ घंटों बैठकर बातें करने के लिए बेस्ट स्पेस मिल जाएगा।

लकड़ी से बनी गार्डन बेंच (Garden Bench Made of Solid Wood)

Garden Bench Made of Solid Wood

आप अपने गार्डन में लकड़ी की बेंच लगा सकते हैं। यह प्राकृतिक सुंदरता के बीच दिखने में बेहद खूबसूरत लग सकता है। इसके अलावा, शाम के समय पेड़-पौधों के साथ सुकून के पल बिताने और चाय का आनंद लेने के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

लकड़ी और लोहे का फर्नीचर सेट (Wooden & Wrought Iron Furniture Set)

Wooden & Wrought Iron Furniture Set

लकड़ी और लोहे का संयोजन फर्नीचर को एक क्लासिक और स्टाइलिश लुक देता है। यह आपके बगीचे को शाही और शानदार रूप दे सकता है।

खुले जगह के लिए बेस्ट है यह आउटडोर फर्नीचर (Outdoor Furniture Garden Patio Seating)

Outdoor Furniture Garden Patio Seatin

खुली जगह खासकर बगीचे में बैठने के लिए हल्के डिजाइन वाले फोल्डेबल चेयर और टेबल भी काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है। यह कम स्पेस वाले गार्डन के लिए भी बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस फर्नीचर को बगीचे में लगाकर आप अपने परिवार के साथ अपना क्वालिटी समय बिता सकते हैं।

लकड़ी के झूले वाली कुर्सी (Crate Wooden Swing Chair)

Crate Wooden Swing Chair

लकड़ी की झूले वाली कुर्सी आपके बगीचे में एक मजेदार और आरामदायक अनुभव जोड़ सकती है। आप इसे किसी मजबूत पेड़ की शाखा या मजबूत स्टैंड पर लटका सकते हैं। यह देखने में बेहद अलग लगेगा।

धातु की आउटडोर मेज और कुर्सियां (Metal Outdoor Table and Chairs)

धातु के आउटडोर टेबल और कुर्सी सेट मजबूत और टिकाऊ होते हैं। इनका रखरखाव आसान है और ये विभिन्न मौसम स्थितियों का सामना कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-घर के डाइनिंग टेबल को फूलों और कैंडल से ऐसे सजाएं

फोल्डिंग पिकनिक टेबल (Folding Picnic Table)

Folding Picnic Table

फोल्डिंग पिकनिक टेबल एक बहुमुखी विकल्प है। इसे जब चाहें आप अपने गार्डन में लगा सकते हैं या इसे हटा भी सकते हैं। यह देखने में भी काफी ट्रेंडी लुक देता है।

इसे भी पढ़ें-Home Garden Decoration: घर के गार्डन को सजाने के कुछ आसान टिप्स

गार्डन लाउंज चेयर (Garden Lounge Chair)

Garden Lounge Chair

गार्डन लाउंज चेयर आपके बगीचे में एक आरामदायक स्थान प्रदान करती हैं। इसपर आप आराम से बैठ सकते और अपनी चाय का आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गार्डन को करने जा रही हैं डेकोरेट तो इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Ouch Cart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP