घर के डाइनिंग टेबल को फूलों और कैंडल से ऐसे सजाएं

डाइनिंग टेबल को आप चाहे तो फूलों और कैंडल की मदद से सजा सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप डाइनिंग टेबल को कैसे सजा सकती हैं। 

 

decorate dining table with flowers and candles

डाइनिंग टेबल का सही तरीके से सजावट करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। कई लोग कैंडल नाइट डिनर के लिए बाहर जाते हैं। आप चाहे तो अपने घर पर ही खुद से डाइनिंग टेबल को फूलों और कैंडल से सजाकर कैंडल नाइट डिनर डेट प्लान कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि आप कैसे अपने घर के डाइनिंग टेबल को मिनटों में सजा सकती हैं।

डाइनिंग टेबल पर कवर लगाएं

अगर आपका डाइनिंग टेबल पुराना हो गया है तो आपको अपने पुराने डाइनिंग टेबल पर सबसे पहले कवर लगाना होगा। आप लाइट कलर का डाइनिंग टेबल कवर भी लगा सकती हैं। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

डाइनिंग टेबल को कैंडल से सजाएं

home decor rose fragrance pack of  red heart shaped scented original imagfppffheg

डाइनिंग टेबल को आप चाहे तो छोटे वाले कैंडल की मदद से भी सजा सकती हैं। इस तरीके के डाइनिंग टेबल देखने में भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आपको एक ट्रांसपेरेंट बाउल लेना है और उस बाउल में पानी डालना और साथ ही उस बाउल में फूल भी डालना होगा। पानी के ऊपर आप चाहे तो कैंडल रख सकती है। इससे आपको फाइव स्टार होटल वाली वाइव आने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें-इन पांच टिप्स को अपनाकर सजाएं अपना डाइनिंग टेबल

गुलाब की पंक्तियों से सजाएं

गुलाब की पंक्तियां की खुशबू आपके डाइनिंग टेबल को और भी खास बना देगी। आपको गुलाब की पंक्तियों को पूरे डाइनिंग टेबल पर फैला देना चाहिए। इसके साथ ही आप कैंडल जिस भी जगह रख रही है आपको वहां पर गुलाब की पंक्तियों को रख देना चाहिए। इससे आपका डाइनिंग टेबल खूबसूरत भी लगेगा और आपके कैंडल नाइट डिनर डेट के लिए यह तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-राज घराने सी ठांठ-बांठ का एहसास दिलाएंगे ये Dining Table 6 Seater, घर को देंगे रॉयल अंदाज

कैंडल होल्डर जरूर रखें

आपको अपने डाइनिंग टेबल के बीच में कैंडल होल्डर जरूर रखना चाहिए। यह आपको डाइनिंग टेबल को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। कैंडल होल्डर कई तरीके के आते हैं। आपको अपने डाइनिंग टेबल के साइज को देखते हुए ही कैंडल होल्डर खरीदना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

IMAGE CREDIT: Freepik, Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP