Home Garden Decoration: घर के गार्डन को सजाने के कुछ आसान टिप्स

Home Garden Decoration: घर के गार्डन को सजाकर रखने से यह काफी ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कैसे किया जा सकता है घर के गार्डन की सजावट।

 

How do you decorate a small garden

Home Garden Decoration: घर के साथ ही आपको अपने घर के गार्डन को भी सजाकर रखना चाहिए। अगर आप गार्डनिंग करना पसंद करती है तो आपको अपने गार्डन को अच्छे तरीके से सजाना चाहिए। कई लोग के पास गार्डेनिंग से जुड़ी जानकारी नहीं होती हैं जिसके कारण भी वह अपने गार्डन को अच्छे से नहीं सजा पाते हैं।

शहर में इतना ज्यादा जमीन नहीं होता है कि वह काफी बड़ा बगीचा बना सकें। ऐसे में अगर आपके घर पर छोटा सा बगीचा है तो आपको अपने इस छोटे से गार्डन को भी सजाकर रखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने गार्डन की सजावट कर सकती हैं।

कार के पुराने टायर से करें गार्डन की सजावट

tips for decorating your mini home garden

आप कार के पुराने टायर की मदद से भी अपने घर के गार्डन की सजावट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपको कार के पुराने टायर को कलर करना होगा। इसे अपने गार्डन में साइड में रखें। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

पुरानी बोतल में उगाए प्लांट

छोटे गार्डन में जगह नहीं होती हैं। ऐसे में छोटे पौधे को लगाना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छोटे पौधे की मदद से अपने गार्डन को सजा सकती हैं। प्लास्टिक की बोतल में आप चाहे तो छोटे पौधे लगाएं और उसे दीवार में शहारे लगा दें। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

इसे भी पढ़ेंःगार्डन को करने जा रही हैं डेकोरेट तो इन टिप्स को करें फॉलो

लकड़ी का पुराना फर्नीचर

Home Garden Decoration

कुछ फर्नीचर हमारे घर के पुराने हो जाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो उसे बेचने की जगह आप उसका इस्तेमाल अपने गार्डन के लिए भी कर सकती हैं। पुरानी कुर्सी है तो आप इसे गार्डन में फूलों के पास रखें यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। यह आपके गार्डन में चार चांद लगा देगें।

इसे भी पढ़ेंः घर की इन 5 चीजों को फेंके नहीं, करें गमले की तरह इस्तेमाल

हैंगिंग प्लांट की मदद से सजाएं गार्डन

हैंगिंग प्लांट की मदद से आप अपने घर को खूबसूरत बना सकती हैं। हैंगिंग प्लांट में आप चाहे तो कुछ खास फूलों को लगा सकती हैं। ऐसे पौधे लगाएं जो देखने में काफी खूबसूरत लगें। आप चाहे तो मनी प्लांट या फिर एरोहेड प्लांट भी लगा सकती हैं। इस तरीके के प्लांट देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP