Ganesh Chaturthi 2022: गणपति बप्पा का स्वागत करने से पहले ऐसे साफ करें अपना घर

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर फटाफट ऐसे करें अपने घर की सफाई। 

 
how to decorate home for lord ganesh

Ganesh Chaturthi 2022: कल गणेश चतुर्थी है। ऐसे में सभी लोग बप्पा के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। बप्पा को खुश करने के लिए सभी भक्त अपने घर को सुंदर से सुंदर सजाना चाहते हैं। लेकिन सजावट से पहले घर की सफाई करना जरूरी है।

पूरे घर की सफाई के लिए बहुत सारा समय देना पड़ता है। लेकिन घंटों तक सफाई करते रहना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे 5 ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से अपना घर साफ कर सकते हैं।

करें घर की सफाई

how to clean home fast

  • गणेश चतुर्थी कल है। ऐसे में घर की सफाई के लिए आपके पास बस कुछ ही घंटे बचे हैं।
  • सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप एक दिन पहले ही पूरे घर की धूल-मिट्टी हटा लें।
  • रसोई में रखे डिब्बों से लेकर सोफे और बेड तक, पूरे घर के सामान को गीले और सूखे कपड़े की मदद से साफ कर लें।
  • आपको बस सामान को पहले गिले कपड़े और इसके बाद सूखे कपड़े से साफ करना है। इससे पूरे घर की सफाई फटाफट हो जाती है।

खराब सामान को बाहर निकाल दें

  • कहा जाता है कि भगवान उसी घर में आते हैं जहां साफ-सफाई होती है।
  • ऐसे में घर का सारा खराब सामान निकालकर एक जगह रख दें।

पहले बदल दें पर्दे

  • सोफे और पर्दे के कवर बदलने जैसे कामों को आप पहले ही कर लें।
  • ताकी गणेश चतुर्थी के दिन आपको इन कामों पर ज्यादा समय ना देना पड़े।

टिमटिमाटी लाइट से सजाएं अपना घर

  • गणेश चतुर्थी के दिन सजावट करने बेहतर है कि आप एक दिन पहले ही अपना घर सजा लें।
  • घर की सजावट के लिए आप टिमटिमाटी लाइट्स यूज कर सकते हैं।
  • ऐसे में सुबह पूजा के वक्त आपको सजावट के लिए समय नहीं देना पड़ेगा।

ऐसे सजाएं मंदिर

ganpati mandir decoration

  • 15 मिनट के अंदर आप अपने मंदिर को सजा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले सारी मूर्तियों को गंगा जल से साफ करना है।
  • इसके बाद मंदिर को बाहर और अंदर से फूलों से सजाएं और आपका मंदिर तैयार है।
  • वहीं गुब्बारे आदि आप आज रात को ही लगा दें। इससे कल आपका समय बचेगा।

इन टिप्स की मदद से आप 1 से 1.5 घंटे के अंदर अपने घर की सफाई कर सकते हैं। कम समय होने पर घर की सफाई करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप एक दिन पहले कुछ काम करके रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Shutterstock, Freepik



Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP