herzindagi
natasha suri affair ipl darren bravo

पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी को हो गया आईपीएल के इस खिलाड़ी से प्यार

पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी इन दिनों प्यार में हैं, आईपीएल के इस खिलाड़ी को नताशा कर रही हैं डेट।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-19, 15:57 IST

पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी इन दिनों प्यार में हैं, आईपीएल के इस खिलाड़ी को नताशा कर रही हैं डेट। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपने खेल से दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं लेकिन खबरों की माने तो ब्रावो भी किसी के दीवाने हो गए हैं या फिर यह कहें कि पूर्व मिस इंडिया नताशा ब्रावो की दीवानी हो गई हैं। 

मीडिया में चल रहीं खबरों की मानें तो इन दिनों पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी और ड्वेन ब्रावो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों को लगातार एक साथ मौज-मस्ती करते हुए स्पॉट किया जा रहा है। नताशा सूरी ट्विटर पर ड्वेन ब्रावो को लगातार सपोर्ट कर रही हैं। नताशा सूरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो ड्वेन ब्रावो का मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं।  

natasha suri affair ipl darren bravo inside

Image Courtesy: Instagram/@natashasuri

अभी तक नहीं किया है प्यार का इजहार 

natasha suri affair ipl darren bravo inside

Image Courtesy: Instagram/@natashasuri

हालांकि नताशा और ब्रावो दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। ये दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बता रहे हैं। नताशा सूरी ने वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में काम कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 

Read more: गाने में ही नहीं असल में हैं प्रियंका चोपड़ा देसी गर्ल

ब्रावो का उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रेजिमा रामजित से इसी साल ब्रेक अप हुआ था। इसके बाद ब्रावो अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर लगाना चाहते थे लेकिन तभी उनकी मुलाकात भारतीय सुंदरी से हुई और दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के साथ ही मैदान के बाहर अपनी मौज-मस्ती और पार्टियों में निराले अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 

यहां आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो एक डांस रिएल्टी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं और उनका अपना एक बैंड भी है। उनका गाना 'चैंपियन' इंडिया में भी काफी लोकप्रिय रहा है। इस गाने पर ब्रावो हाल ही में विराट कोहली के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आए थे। अब विराट कोहली का नाम आया है तो याद आया कि अनुष्का भी कुछ ऐसे ही विराट का मैच देखने पहुंचा करती थीं और ऐसे ही अनुष्का और विराट की लव स्टोरी शुरू हुई थीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।