यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारी राशियों का प्रभाव व्यापक रूप से हमारे जीवन पर पड़ता है। इसलिए, व्यक्ति के जीवन में आने वाली खुशियों व दुख को उसकी राशि से जोड़कर देखा जाता है। इतना ही नहीं, अगर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार जीवन में उपाय अपनाए तो ऐसे में उन्हें अपनी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही उसके जीवन की कठिनाईयां भी काफी हद तक कम हो जाती हैं।
जहां तक बात सिंह राशि की है तो यह चक्र की पाचवीं राशि है। इसका चिन्ह शेर है और सिंह राशि का स्वामी सूर्य है। इस राशि के लोग स्वभाव से बहुत अधिक मेहनती होते हैं और उनमें गजब की नेतृत्व करने की क्षमता होती है। यूं तो अपनी मेहनत के दम पर वह अपने जीवन में खुशियां व सफलता प्राप्त करते हैं। लेकिन अगर तमाम प्रयासों व मेहनत के बाद भी आपको अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है तो यह जरूरी है कि आप कुछ अतिरिक्त उपाय अपनाएं। तो चलिए आज आचार्य विकास शास्त्री जी सिंह राशि के जातकों के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं, जो उनके जीवन की समस्याओं को दूर करके उनके जीवन में खुशियां लेकर आएंगे-
अगर आपको शारीरिक समस्याओं या स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में एक आरोग्य जीवन व्यतीत करने के लिए आप सूर्य देव की उपासना करें। इसके लिए आप जल में रोली मिलाकर ॐ सूर्याय नम: । ॐ भास्कराय नम:। ऊं रवये नम: । ऊं मित्राय नम: । ॐ भानवे नम: । ॐ खगय नम: । ॐ पुष्णे नम: । ॐ मारिचाये नम: । ॐ आदित्याय नम: । ॐ सावित्रे नम:। ॐ आर्काय नम: । ॐ हिरण्यगर्भाय नम:। इन मंत्रों का जाप करते हुए सूर्य देव को जल चढ़ाएं। आप सुबह छह से सात बजे के बीच सूर्य देव को जल दें।
इसे जरूर पढ़ें:गलत दिशा में लगाएंगी तस्वीर तो बदल जाएगी जीवन की दशा
इसे जरूर पढ़ें:Sawan Shivratri 2021: विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो राशि के अनुसार सावन शिवरात्रि में करें ये उपाय
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।