फेस्टिवल सीजन अब सामने हैं। ऐसे में इन त्योहारों के मौसम ने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार और दोस्त को गिफ्ट करना भारतीय संस्कृति में हमेशा से एक परंपरा रही है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में अपनों को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो इस बार गिफ्ट करें स्मार्टफोन। आजकल बाज़ार में एक से एक बेहतरीन और सस्ते दामों में मोबाइल्स आसानी से मिल जाते हैं। अगर आपको नहीं मालूम चल रहा है कि कौन सा मोबाइल ख़रीदे तो आज हम आपको कम दाम के कुछ बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप गिफ्ट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन फोन्स के बारे में-
सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर
आजकल मैमसंग का स्मार्टफ़ोन बहुत चलन में है। अगर आप मैमसंग मोबाइल किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो ये कम दाम में बेहतरीन मोबाइल है। बात करें अगर इसके फीचर्स के बारे में तो इसका डिस्प्ले 5.3-इंच का है। 1GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है। इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी है। कीमत 5 हज़ार है। सस्ते में अच्छा गिफ्ट करने के लिए ये मोबाइल बेस्ट ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें:इन गिफ्ट को देने के बाद आपको अपने पार्टनर को नहीं कहना पड़ेगा I Love You
कूलपैड मेगा 5C
आजकल लगभग सभी लोग बड़ी स्क्रीन वाली मोबाइल ही पसंद करते है। अगर आपके भी भाई-बहन, माता-पिता या रिश्तेदार बड़ी स्क्रीन वाली मोबाइल पसंद करते हैं तो कूलपैड मेगा 5C बेस्ट मोबाइल है। इस फ़ोन में 5.45-इंच का फुल डिस्प्ले है। 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 16GB स्टोरेज है। इसमें 32GB तक मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है। 5MP रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 5MP है। इस मोबाइल की कीमत महज़ 4 हज़ार सात सौ रुपया है।(दिवाली में अपनों को दें ये 4 उपहार)
आईस्मार्ट 58i
जियो का स्मार्टफ़ोन पिछले कुछ सालों से बहुत ही चलन में है। जियो का ये 4G मोबाइल तो और भी चलन में क्यूंकि, कम दाम ये बेहतरीन मोबाइल है। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ इस मोबाइल में 5.5-इंच का डिस्प्ले है। इस फ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर भी है। इस मोबाइल की कीमत महज 4 हज़ार चार सौ रुपया है। इस मोबाइल में 2500mAh की बैटरी है।(बजट में अपनों को दें यह तोहफा)
इसे भी पढ़ें:दीवाली पर अपनों को दें यह गिफ्ट, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां
जूम Me M2 मोबाइल
आजकल सबसे सस्ता और टिकाऊ किसी मोबाइल को मोबाइल माना जाता है तो Me का मोबाइल है। Me फ़ोन के फीचर्स तो कमाल के होते ही है साथ में ये सस्ते दाम में भी मिल जाते हैं। इस मोबाइल की कीमत सिर्फ 5 हज़ार रुपया है। अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो ये मोबाइल 5.0-इंच का है। 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 16GB स्टोरेज है। 5MP रियर कैमरा के साथ 2MP फ्रंट और 2400mAh की बैटरी है।(मोबाइल की स्टोरेज को फुल होने से बचाएं)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@www.slideteam.net,tatic.asianetnews.com,puridunia.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों