herzindagi
female friendships seen in bigg boss house

बिग बॉस के घर में देखने को मिली ये Female Friendships

बिग बॉस के घर में अक्सर दोस्तियां होती हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी दोस्त बने हैं, जिन्होंने पूरे शो में एक-दूसरे का साथ दिया है। आज इस आर्टिकल में हम आपको घर में बनीं Female Friendships के बारे में बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-03-14, 11:53 IST

बिग बॉस के घर में प्यार, झगड़े और तकरार के अलावा भी बहुत कुछ होता है। इस शो में दोस्ती भी जमकर की जाती है। हालांकि, ज्यादातर बार यह दोस्ती केवल नाम की होती है या नंबर गेम की। लेकिन आज हम आपको घर में हुई उन फ्रेंडशिप के बारे में बताएंगे, जिन्होंने जनता का दिल जीता।

सौंदर्या शर्मा और अर्चना

View this post on Instagram

A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma)

बिग बॉस 16 धमाकेदार सीजन था। इस शो में एक नहीं बल्कि कई दोस्तियां हुईं और टूटी भी, लेकिन शो में रहते हुए एक ऐसा बॉन्ड देखने को मिला जिसकी केवल सलमान खान ने ही नहीं बल्कि जनता ने भी तारीफ की थी। हम बात कर रहे हैं सौंदर्या और अर्चना गौतम की।

सौंदर्या शर्मा ने अर्चना को उनके भले-बुरे दोनों समय में साथ दिया। जब पूरा घर अर्चना के खिलाफ था, तब केवल सौंदर्या शर्मा ही थीं जिन्होंने अर्चना को संभाला था। आखिर इस ही को तो दोस्ती कहते हैं। हालांकि, अर्चना अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उनसे से खफा हो जाती थीं, लेकिन सौंदर्या ने कभी ऐसा नहीं किया। इसलिए आखिर तक यह दोस्ती बनी रही।

रुबीना और निक्की तंबोली

nikki and rubina friendshipबिग बॉस के सीजन 14 में निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक ने हिस्सा लिया था। निक्की ने पहले दिन से ही घरवालों की नाक में दम किया हुआ था। इसके बावजूद भी रूबीना और निक्की की दोस्ती हुई। रूबीना अक्सर निक्की को समझाती हुई नजर आती थीं। वहीं दोनों अक्सर एक साथ मस्ती करते थे।

यह दोस्ती केवल शो तक ही सीमित नहीं रही बल्कि शो खत्म होने के बाद भी निक्की और रूबीना को एक साथ स्पॉट किया गया, जो इस बात का गवाह है कि बिग बॉस में हुई हर दोस्ती केवल दिखावे और समय की मोहताज नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस 16 के घर में इन सदस्यों की दोस्ती रही सबसे खास

शमिता और नेहा भसीन

shamita and neha bhasinशमिता और नेहा भसीन की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई थी। शो में रहते हुए दोनों ने काफी अच्छा बॉन्ड शेयर किया। उनकी दोस्ती एकदम पक्की थी। यही कारण है कि नेहा ने बिग बॉस के सीजन 15 में भी वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली। इस सीजन में भी दोनों की दोस्ती देखने को मिली। नेहा हमेशा शमिता के हक में बोलती हुईं नजर आईं। यह दोस्ती इतनी पक्की है कि दोनों शो खत्म होने के बाद भी एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में हैं।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस में इन कंटेस्टेंटे्स ने दी दोस्ती की मिसालें

रश्मि देसाई और देवोलीना

रश्मि देसाई और देवोलीना ने बिग बॉस के सीजन 13 में एंट्री ली थी। शो के शुरुआती दिनों में ही दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिली। रश्मि और देवोलीना हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए। शो में जब भी कभी रश्मि से किसी की लड़ाई होती थी, तो देवोलीना ही उन्हें स्पोर्ट करती थीं।सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जब भी रश्मि की अनबन होती थी, तो देवोलीना ही थीं, जो हमेशा उनके हक में बोलती थीं।

दोनों अक्सर साथ में मस्ती मजाक करते थे। रश्मि और देवोलीना के दोस्ती की मिसालें दी जाती थी। शो में रहते हुए दोनों ने जमकर पॉपुलैरिटी बटोरी। हालांकि, कई रिपोर्ट्स की मानें तो देवोलीना और रश्मि अब एक दूसरे से बात नहीं करते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।