हमारे जीवन में पिता उस खामोश साथी की तरह होता है जो बिन कहे हमारी सारी बातें सुन लेता है। हमारे सपने, हमारी ख्वाहिशे इस एक इंसान से पूरी होती है। बच्चे के लिए पिता सांता क्लॉज की तरह होता है और उसके पीटारे में बच्चे कीपूरी दुनियां होती है। उम्र के हर पड़ाव में पिता उस सहारे की तरह होता है जिसके बिना एक कदम भी चलना मुश्किल सा लगता है। दरअसल पिता घर की वो नींव होता हैं जिस पर पूरा परिवार टिका होता है। पिता के कंधे हमारी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए बेहद मजबूत होते है। ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें स्वार्थ नहीं होता। पिता रोजी-रोटी के लिए दौड़ता हैं ताकि बच्चों की जिंदगी और सपने थम ना जाएं। इसी जज्बे को सलाम करता है फादर्स डे जो इस साल 21 जून को मनाया जाएगा। तो चलिए इस रिश्ते को सलाम करते हुए आज उनसे कहते है अपने दिल की बात, की उनके बिना हम अधूरे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पिता के जन्मदिन पर देना है गिफ्ट, ये 5 आइटम्स हैं बेस्ट
तो फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजकर इस दिन को और खास बना सकती हैं। अकसर पिता से कुछ ना कह पाने की जद्दोजहद को आप इस खास मौके पर शायरी और मैसेज के जरिए जाहिर कर सकती हैं। ये छोटी-छोटी बातें आपके पिता को खुश कर जाएंगी। अगर आप भी इस मौके पर अपने पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए मैसेज भेजना चाहती हैं तो हम आपको कुछ खास मैसेज और शायरी बता रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप इस दिन को यादगार बना सकती हैं।
- धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
- बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है। हैप्पी फादर्स डे।(फादर्स डे पर पिता को दें ये 5 तोहफे)
- प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं, सच कहती हूं विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं।
- असमंजस के पलों में अपना विश्वास दिलाया, ऐसे पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार ना पाया।
- हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा, जब मे रुठ जाती हूं, तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा। गुडि़या हूं मे पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।
- उन के होने से बख़्त होते हैं, पिता घर के दरख़्त होते हैं। हैप्पी फादर्स डे (पापा को ऐसे स्पेशल महसूस कराएं) पापा।
- मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है। मार डालती ये दुनिया कबकी हमें, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
- अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं। तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं। मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, उस पर तो मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं।
- सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखी मैं, मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखी मैं।
- भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, दर्द कभी ना देना उन हस्ती को, खुदा ने पिता बनाया जिनको। हैप्पी फादर्स डे।
- पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं, एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम कर दूं, आपने ही तो इन सांस को जिंदगी दी है, आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
- मेरा साहस, मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता। हैप्पी फादर्स डे।
- पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, पिता के साथ से हर राह आसान होती है। हैप्पी फादर्स डे पापा।
- पापा है मोहब्बत का नाम, पापा को हजारों सलाम, कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम। हैप्पी फादर्स डे।
- अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी, क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
- चुपके से एक दिन रख आऊं, सभी खुशियां उनके सिरहाने में। जिन्होंने एक अरसा बिता दिया, मुझे बेहतर इंसान बनाने में।
- हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे, मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से ना नीर बहे। करें बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
- जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी, मेरी खुशियां कमाने में, और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न बोल सका उसके घर आने पे। हैप्पी फादर्स डे पापा।
- वह सारा दिन मेहनत करता रहा चार पैसे कमाने को, ताकि खिलौने खरीद सके बच्चों का दिल बहलाने को।
इसे जरूर पढ़ें: बहु को ससुर के साथ रखना चाहिए ऐसा व्यवहार, मिलेगा बेटी से बड़ा दर्जा
पापा ने ही तो सिखलाया, हर मुश्किल में बन कर साया, जीवन जीना क्या होता है, जब दुनिया में कोई आया। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Photo courtesy- (times now, achisoch.com, pinimg.com, pinterest.com, newstracklive.com, 1hindishayari.com, ajabgajabjankari.com, 1hindishayari.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों