बच्चों की परवरिश में मां के साथ-साथ पिता की अहम भूमिका होती है। हर बच्चे का अपने पिता से जुड़ाव अनोखा होता है और इस फीलिंग को कुछ शब्दों में बयान कर पाना बेहद मुश्किल है। वैसे तो अपनी फीलिंग्स और प्यार जाहिर करने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती है मगर, अपने पिता के लिए कुछ खास करना चाहते हैं और किसी खास मौके की तलाश में हैं तो 21 जून को फादर्स डे के अवसर पर आप अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं।
कोविड-19 संक्रमण के चलते अपने फादर के साथ आउटिंग पर जाना या उन्हें किसी ट्रिप पर भेजना तो इस बार शयाद संभव न हो सके लेकिन आप फादर्स डे के मौके पर उन्हें एक प्यारा तोहफा दे कर खुश जरूर कर सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस फादर्स डे पर अपने पिता को क्या तोहफा दे सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: एक्ट्रेस तो नहीं हैं मगर अपने सुपर स्टार पिता जितनी ही फेमस हैं ये 8 बेटियां
हैंडमेड फोटो एल्बम
जाहिर है कोविड-19 संक्रमण से बचने के प्रयास में आप कम से कम ही घर से बाहर निकल रहे होंगे। ऐसे में केवल गिफ्ट लाने के लिए घर से बाहर निकलने में कोई समझदारी नहीं होगी। आप इस बार अपने पिता के लिए घर पर ही तोहफा तैयार कर सकते हैं। आप अपने फादर को हैंडमेड फोटो एल्बम बना कर दे सकते हैं। इस एल्बम में पुरानी तस्वीरों के साथ ही उनसे जुड़ी विशेष यादों को आप लिख कर अपने पिता को तोहफे में दे सकते हैं। वैसे भी इस वक्त थ्रोबैक तस्वीरों का ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड को आप तोहफे में बदल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: भारत के इन 5 अरबपतियों की बेटियों की अब तक नहीं हुई है शादी
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
बेशक मार्केट जा कर आप गिफ्ट नहीं खरीद सकते होंगे मगर, शॉपिंग के ऑनलाइन विकल्प आपके पास मौजूद हैं। आप अपने फादर को इस वर्ष कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं। इसमें शेविंग किट से लेकर ऑफिस टेबल एक्सेसरीज तक सभी कुछ शामिल है। आप चाहें तो अपने पिता को कोई कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी दे सकते हैं। आप अपने मन मुताबिक इन चीजों को फादर्स डे को ध्यान में रख कर कस्टमाइज कर सकते हैं। कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक में तैयार करवाया जा सकता है।(राधा-कृष्ण की मूर्ति तोहफे में देने से पहले जान लें ये बातें)
गिफ्ट कार्ड्स
अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि आप अपने फादर के लिए क्या गिफ्ट खरीदें तो आप उन्हें कोई अच्छा और पॉकेट फ्रेंडली ऑनलाइन शॉपिंग गिफ्ट कार्ड भी तोहफे में दे सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं। गिफ्ट कार्ड देने से आपके पिता अपने मन मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आप 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं।
स्मार्ट वॉच
अगर आपके फादर को गैजेट्स और नई तकनीक में दिलचस्पी है तो आप उन्हें इस फादर्स डे स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। आपको फेमस ब्रांड्स से लेकर लोकल ब्रांड्स में भी अच्छी स्मार्ट वॉच मिल जाएंगी। स्मार्ट वॉच के जरिए आपके फादर अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स, टाइम यहां तक कि फोन तक अटेंड कर सकते हैं। आपको 4000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक में अच्छे ब्रांड की स्मार्ट वॉच मिल जाएंगी।
फुल बॉडी टेस्ट पैकेजेस
कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में हॉस्पिटल जाकर फुल बॉडी टेस्ट कराने का जोखिम शायद ही कोई उठाना चाहेगा। ऐसे में आप अपने पिता के लिए फुल बॉडी टेस्ट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। बहुत सारे हेल्थ ऐप्स हैं जो बॉडी टेस्ट पैकेजेस ऑफर करते हैं। आप इन ऐप्स के द्वारा फादर के लिए जरूरी टेस्ट तलाश कर पैकेज बुक कर सकते हैं। इन पैकेजेस में घर पर ही युरिन टेस्ट से लेकर ब्लड टेस्ट तक सभी कुछ हो जाता है। इतना ही नहीं टेस्ट की रिपोर्ट्स भी आपके ईमेल पर 24 घंटे के अंदर भेज दी जाती है। इस तरह देखा जाए तो यह भी आपके फादर के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है। आप 499 रुपए के बॉडी टेस्ट पैकेजेस से लेकर 2000 रुपए तक के टेस्ट बुक करवा सकते हैं। वैसे अलग-अलग हेल्थ ऐप्स में टेस्ट के हिसाब से कीमत भी अलग-अलग हैं।
तो कैसे लगे आपको फादर्स डे के यह गिफ्टिंग आइडियाज। आप अपने बजट के अनुसार इनमें से कोई भी गिफ्ट अपने फादर को दे सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़े टिप्स और हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें HerZindagi से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों