बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर बातें होती हैं और ये देखा जाता है कि स्टार्स के बच्चे भी अपने माता-पिता की तरह गाहे-बगाहे एक्टिंग में हाथ आजमा ही लेते हैं। अगर एक्टिंग में नहीं तो डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन तक में वो अपने टैलेंट को निखारने की कोशिश करते हैं। ये स्टार किड्स एक्टिंग में अच्छे भी होते हैं और कई तो सुपर स्टार भी बन जाते हैं, लेकिन क्या आप ऐसे स्टार किड्स का नाम ले सकते हैं जो अपने माता-पिता से अलग अपना करियर बनाने में सफल रहे हैं?
अगर सिर्फ बेटियों की बात करें तो ऐसी कई स्टार डॉटर्स हैं जो इस काम को बखूबी कर चुकी हैं और वो अपने काम के चलते ही काफी लोकप्रिय भी हैं। फैन्स के बीच वो किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं हैं। तो चलिए आपको मिलवाते हैं ऐसी ही कुछ स्टार डॉटर्स से।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन किसी फिल्म स्टार से कम फेमस नहीं हैं। एक्टिंग में करियर बनाने की जगह श्वेता बच्चन ने फैशन डिजाइनिंग को चुना। हां उन्होंने कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक की है। इतना ही नहीं श्वेता बच्चन ने 'पैराडाइज टावर' नाम से किताब भी लिखी है। वहीं अब श्वेता फैशन डिजाइनर भी बन चुकी हैं। श्वेता ने मुंबई में 'एमएक्सएस' नाम से फैशन ब्रांड लॉन्च किया है। इस ब्रांड को खास महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें श्वेता के साथ फेमस फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह भी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मां-बेटी का रिश्ता है दुनिया में सबसे खूबसूरत, इन तरीकों से सलामत रखें प्यार का यह बंधन
एकता कपूर को कौन नहीं जानता। वह टीवी इंडस्ट्री में टीवी सीरियल क्वीन के नाम से मशहूर हैं। वैसे एकता कपूर ने कई फिल्में, वेबसिरीज भी बनाई हैं मगर, टीवी सीरियल की जब बात आती हैं तो एकता अब तक दर्जनों हिट टीवी सीरियल्स बना चुकी हैं। एकता सुपर स्टार जितेंद्र की बेटी हैं। मगर, लोग एकता को उनके काम से जानते हैं। वही अपने पिता जितनी ही फेमस हैं।
बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर रहे ऋषि कपूर के बेटी रिद्धिमा कपूर एक वेल नोन ज्वेलरी डिजाइनर हैं। लेबल आर के नाम से उनका ज्वैलरी ब्रांड है। रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं। आप उनके इंस्टाग्राम पर उनकी डिजाइन की हुई ज्वेलरी की झलक देख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऋषि कपूर का रिश्ता पत्नी नीतू और बेटी रिद्धिमा के संग था बेहद खास, कुछ इस तरह कहा अलविदा
बॉलीवुड एक्टर की एक्स वाइफ और वेटरेन एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन भी एक्ट्रेस नहीं हैं मगर, उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। सुजैन ने यूएसए के ब्रूक्स कॉलेज से इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। मुंबई में 'द चारकोल प्रोजेक्ट्स' नाम से उनका इंटीरियर फैशन डिजाइन स्टोर है। इस स्टोर से शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान भी जुड़ी हैं।
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे संजय खान की बेटी फरहा खान का नाम ज्वेलरी फैशन इंडस्ट्री में टॉप पर आता है। 'एफ के ज्वेलरी' के नाम से फरहा खान का अपना जवेलरी ब्रांड है। बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को आप फरहा खान की डिजाइन की हुई ज्वेलरी में देख सकती हैं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान भी एक्टिंग के करियर से नहीं जुड़ हैं। मगर, इंस्टाग्राम पर उनकी ग्लैमरस फोटो शूट हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। ईरा खान आमिर खान की पहली वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। कुछ समय पहले ही एक प्ले से ईरा ने डायरेक्शन की फील्ड में डेब्यू किया है। वह फिल्में बनाना चाहती हैं और थिएटर से जुड़ कर रहना चाहती हैं।
बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस रही शर्मीला टैगोर की बेटी सोहा अली खान और बेटे सैफ अली खान बॉलीवुड से जुड़े हैं मगर उनकी बेटी सबा अली खान ज्वेलरी डिजाइनर हैं। सबा अली खान डायमंड ज्वेलरी की डिजाइनिंग में माहिर हैं। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मौजूद इम्पोरियो मॉल में उनका शोरूम है।
सबा अली खान अधिकतर लग्जरी डिजाइनर ज्वेलरी ही डिजाइन करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:आपको हैरान कर देगा बॉलीवुड की इन स्टेप मदर्स-डॉटर्स के बीच का प्यार
अनिल कपूर की छोटी बेटी रीया कपूर भी बॉलीवुड में काफी फेमस हैं। वह एक्ट्रेस तो नहीं है मगर, अपनी बहन सोनम कपूर को स्टाइलिश अंदाज वही देती हैं। इतना ही नहीं रीया फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वह अब तक 3 फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। इसके अलावा रीया आपनी बहन सोनम कपूर के साथ क्लोदिंग लाइन 'Rheson' की भी ओनर हैं।
यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी इंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: shweta bachchan/instagram, Ekta kapoor/instagram, riddhima kapoor/instagram, sussane khan/instagram, ira khan/instagram, pinterest, rhea kapoor/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।