लड़कियों के लिए उनके पापा सुपरहीरो होते हैं। यहां तक कि लड़कियां अपने पापा के गुणों वाले साथी की इच्छा भी रखती है। इस बात से तो आप भी सहमत होगें कि लड़की की शादी में सबसे ज्यादा दुख पापा को होता है। न केवल लड़कियां, लड़के भी अपने पापा से अपनी बातों को शेयर करते हैं, लेकिन लड़कियां अपने पापा की ज्यादा लाड़ली और करीब होती हैं। यूं तो हमें अपने पापा के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन फादर्स डे नजदीक आने के साथ ही हम यह सोचने में बिजी हो जाते हैं कि इस दिन उन्हें क्या गिफ्ट किया जाए कि हमारे डैड्स के लिए वह दिन और भी खास हो जाए, जो निस्वार्थ भाव से हमारे सपनों को पूरा करने के लिए अपना बहुत कुछ कुर्बान करते हैं।
हर साल जून के दूसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। हमारी सारी खुशियों के लिए अपनी हर इच्छा को कुर्बान करने वाले पापा को इस दिन स्पेशल फील कराना तो बनता है। फादर्स डे पर अगर आप भी अपने पापा को अच्छा सा गिफ्ट देने की सोच रही हैं जो न सिर्फ उनके काम आएं बल्कि आप अपने प्यार का इजहार भी कर सकें तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें: बेटियों को चाहिए अपने पति में पिता जैसी खूबियां
स्मार्टवॉच
इस फादर्स डे पर अपने पापा को बोरिंग वॉच की जगह स्मार्टवॉच दें। जी हां सैमसंग गियर S3 फ्रंटियर स्मार्टवॉच गिफ्ट में देकर, उन्हें बताये कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं। सैमसंग वॉच, अन्य एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस से भरपूर है और इसमें 4 जीबी की इंटरवल मेमोरी भी है। आप SAMSUNG Gear S3 Frontier Smartwatch यहां से 19,990 रुपये खरीद सकती हैं।
फाउंटेन पेन
अगर आपके पापा भी पुरानी चीजों को पसंद करते हैं तो एक अच्छे पुराने फाउंटेन पेन से अचछा उनके लिए फादर्स डे पर कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है। क्लासी फाउंटेन पेन एक आदर्श फादर्स डे गिफ्ट हो सकता है। आप गोल्ड लीफ नियो बाओवर 79 स्टारवॉकर क्रॉस लाइन फाउंटेन पेन यहां से 334 रुपये में खरीद सकती हैं।
म्यूजिक सिस्टम
अगर आपके पापा गाने सुनना पसंद करते हैं तो आप उन्हें म्यूजिक सिस्टम गिफ्ट में दे सकती हैं। इससे वह खाली समय में गाने सुनकर खुद को तनाव से मुक्त रख सकते हैं। इस म्यूजिक सिस्टम में आप उनकी पसंद के गाने स्टोर कर सकते हैं, जिन्हें सुनकर वो पुराने दिनों को याद कर सकते हैं।
किंडल
अगर आपके पापा को किताबें पढ़ना बहुत पसंद हैं तो अपना प्यार दिखने के लिए यह सही गिफ्ट है। आपके पापा किंडल पेपरव्हाइट पर बिल्ट-इन लाइट के साथ 6 इंच का डिस्प्ले, 8 जीबी, वॉटरप्रूफ, वाई-फाई अंतहीन किताबें पढ़ सकते हैं। आप अपने डैड के लिए Kindle यहां से 12,999 में खरीद सकती हैं।
डिजिटलकैमरा
एक डिजिटल कैमरे की मदद से आपके पापा ना केवल खास पलों को कैप्चर कर सकते हैं बल्कि इसे संजोकर भी रख सकते हैं। बल्कि उसके अंदर छिपा फोटोग्राफर भी बाहर आएगा। शुरुआत में उनके लिए कैनन 1500D डिजिटल एसएलआर कैमरा उसके लिए एकदम सही हो सकता है। डीएसएलआर यहां से इसे 25,990 में खरीदें।
फिटनेस बैंड
आप अपने पापा की हेल्थ का ध्यान रखते हुए उन्हें फिटनेस बैंड भी गिफ्ट कर सकती हैं। यह उन्हें हेल्थ के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ फिट रखने में मदद करेगा। इस फादर्स डे आप अपने पापा को एक अच्छा फिटनेस बैंड गिफ्ट करके इस बात का एहसास करा सकते हैं कि आपके लिए कितने खास हैं और आप उनकी हेल्थ का ख्याल रखते हैं।
आप भी अपने पापा को उनकी पसंद का गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों