बेटी हो या बेटा, बच्चों की परवरिश में मां के साथ-साथ पिता की भी अहम भूमिका होती है। कई बच्चों के उनके पिता ही उनके लिए हीरो होते हैं। जितना एक बच्चे का जुड़ाव मां के साथ होता है उनता ही पिता के साथ। कई बार पिता से इस कदर जुड़ाव होता कि उस फिलिंग को शब्दों में बताना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन, साल में एक ऐसा दिन भी है जिस दिन पिता के साथ फीलिंग्स और प्यार जाहिर करने के लिए बेस्ट समय माना जाता है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं 'फादर्स डे' के बारे में। हर साल की तरह इस साल 20 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। ऐसे में इन खास मौके पर अपने पिता के चेहरे पर ख़ुशी लाना चाहते हैं और कुछ बेहतरीन गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकी, इस लेख में हम आपको कुछ शानदार गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फादर्स डे के मौके पर पिता को तोफहा दें सकते हैं।
ऑक्सीमीटर
मौजूदा समय में फादर्स डे के मौके पर पिता को गिफ्ट देने के लिए ऑक्सीमीटर से कोई अन्य चीज बेहतरीन हो ही नहीं हो सकती है। कोरोना महामारी में बीमार होते लोग और उनकी गिरती ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए आज के समय ये एक बेस्ट मेडिकल किट है। अगर आप इसे पिता को गिफ्ट करते हैं, तो आसानी से पिता ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते हैं। यहीं नहीं, इसके अलावा घर के अन्य सदस्यों के लिए ये गिफ्ट काम के लिए हो सकता है। आजकल बाज़ार में हज़ार से दो हज़ार के बीच में आसानी से ऑक्सीमीटर मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:ऐसी 7 चीजें जो एक पैरेंट्स को अपनी बेटियों को जरूर सिखानी चाहिए
पसंदीदा ड्रेस
फादर्स डे पर उनका पसंदीदा ड्रेस भी एक बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। अगर आपके पिता अपनी ड्रेस को लेकर हमेशा ही परफेक्ट रहते हैं, तो इस ख़ुशी के मौके पर उन्हें किसी बेहतरीन ब्रांड का पैंट, कमीज या फिर किसी अन्य चीज को खरीदकर दे सकते हैं। अगर आपके पिता थोड़ा बहुत स्टाइल में रहते हैं, तो उन्हें टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। (पिता के जन्मदिन दें ये गिफ्ट्स) वो भी ऐसा-वैसा टी-शर्ट नहीं बल्कि, टी-शर्ट को गिफ्ट करें जिनपर- सुपर फादर, लव यू डैड आदि चीजें लिखी हो। यक़ीनन इस तरह की ड्रेस आपके पिता ज़रूर पसंद करेंगे।
स्मार्ट वॉच
अगर आपके पिता फिटनेस को लेकर दिलचस्पी रखते हैं, तो आप उन्हें फादर्स डे इस खास मौके पर स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। सेहत कैसी है कैसी नहीं, इसके अपडेट के लिए ये गिफ्ट शानदार उपकरण है। आजकल बाज़ार में या फिर ऑनलाइन भी फेमस ब्रांड्स से लेकर लोकल ब्रांड्स में भी अच्छी स्मार्ट वॉच आसानी से मिल जाएंगी। लगभग 4 हज़ार से लेकर 20 हज़ार रुपये के आसपास अच्छे-अच्छे स्मार्ट वॉच मिल जाती हैं।
इसे भी पढ़ें:बच्चों को अपनी मां से ये बातें ज़रूर शेयर करनी चाहिए)
फोटो फ्रेम करें गिफ्ट
कुछ यादें कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें हर कोई कैमरे में कैद कर लेना चाहता है। कैमरे में कैद उस तस्वीर को फोटो फ्रेम में सजाकर दिवार पर टांगकर या फिर फोटो एल्बम में रखकर हर कोई बार-बार देखना चाहता है। ऐसे में अगर आपके पिता के साथ या फिर फैमली के साथ कोई पसंदीदा तस्वीर है, तो आप उन्हें फोटो फ्रेम ज़रूर गिफ्ट करें। कई बार फोटो फ्रेम में मौजूद पुरानी यादों और तस्वीरों को देखर पिता बहुत खुश हो जाते हैं।
इसके अलावा आप कोटेशन वाला गिफ्ट, इको डॉट, कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स आदि चीजों को भी दे सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों