herzindagi
famous dancers who did bigg boss in hindi

इन फेमस डांसर ने बिग बॉस के शो में मचाया धमाल

बिग बॉस के शो में आम जनता से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शिरकत कर चुके हैं। इनमें पामेला एंडरसन से लेकर विंदु दारा सिंह शामिल है।
Editorial
Updated:- 2023-01-17, 13:36 IST

बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के स्टार्स भी नजर आ चुके हैं। इसलिए एंटरटेनमेंट के लिहाज से यह शो हमेशा से ही दर्शकों की पसंद रहा है। स्टार्स हो या सिंगर्स ज्यादातर फील्ड के लिए सेलेब्स इस शो में अपने दर्शन दे चुके हैं। इस लिस्ट में डांसर भी शामिल हैं। क्या आप जानती हैं बिग बॉस में एक नहीं बल्कि कई जान-मानी डांसर हिस्सा ले चुकी हैं। चलिए जानते हैं इनके नाम।

सपना चौधरी

who is sapna choudharyकिसी भी शादी में अगर सपना चौधरी के गाने न चले तो डीजे पर डांस करने का मजा नहीं आता है। इसलिए हर छोटे-बड़े फंक्शन में हरियाणवी गाने जरूर बजते हैं। सपना चौधरी के फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है। इसलिए आज वह डांस फील्ड की जानी-मानी स्टार हैं।

अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीतने वाली डांसर सपना चौधरी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हरियाणा की सबसे फेमस डांसर सपना चौधरी भी बिग बॉस के शो में धमाल मचा चुकी हैं। वह सीजन 11 में नजर आई थीं। आप सभी को अर्शी खान के साथ उनकी लड़ाई तो याद ही होगी? शो में जनता को सपना का गुस्सैल और मजाकिया स्वभाव देखने को मिला। हालांकि, शो में वह ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाईं थीं, लेकिन वह जितने दिन भी घर के अंदर रहीं उन्होंने शो को जमकर टीआरपी दी है।

नोरा फतेही

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा फतेही ने अपने डांस से दुनिया भर में अलग पहचान बनाई है। आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंच पाना इतना आसान नहीं है। क्या आपको पता है कि नोरा भी बिग बॉस कर चुकी हैं? वह सीजन 9 की सदस्य थीं। घर में रहने के दौरान नोरा और प्रिंस एक-दूसरे के नजदीक आने लगे थे, लेकिन आखिर में प्रिंस को युविका मिल गई और यह रिश्ता अधूरा रह गया। शो से निकलने के बाद नोरा किस्मत ऐसी चमकी, जिसके बाद आज वह फिल्मों से लेकर हिट एल्बम में काम कर रही हैं। यहां तक की नोरा FIFA World Cup में भी इंडिया को रिप्रजेंट कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस शो में जाने के बाद इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत, किया बॉलीवुड में डेब्यू

राखी सांवत

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

बिग बॉस के पहले सीजन में राखी सावंत ने भी हिस्सा लिया था। यह बात हम सभी जानते हैं कि पेशे से वह एक डांसर हैं। उनका 'परदेसिया ये सच है पिया' सॉन्ग बेहद हिट हुआ था। पहले सीजन में ही राखी ने अपनी छाप छोड़ दी और तब से लेकर आज तक राखी और बिग बॉस शो का नाता नहीं टूटा है। राखी सांवत बिग बॉस की वह सदस्य हैं जो शो को जमकर टीआरपी देती हैं। यही कारण है कि वह घर में एक नहीं बल्कि 3 बार एंट्री ले चुकी हैं। यहां तक की जब भी शो में बोरियत आने लगती है उस टाइम मेकर्स को राखी की ही याद आती है।

इसे भी पढ़ें:टीना से लेकर सौंदर्या तक, बिग बॉस में इन हसीनाओं ने दिखाया अपना स्टाइल गेम

गोरी नागोरी

View this post on Instagram

A post shared by Official_Gori_Nagori (@real_gorinagori)

बिग बॉस 16 में गोरी नागोरी कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर गई थीं। गोरी नागोरी राजस्थान की फेमस डांसर हैं। हालांकि, शो में वह अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब रहीं और कुछ समय बाद घर से बेघर हो गई थीं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।