बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जो लोगों को नए मुकाम पर पहुंचता है। इसलिए हर साल इस शो में बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं। बिग बॉस का 16वा सीजन बीते दो महीने हो चुके हैं और देखना यह होगा के शो की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है। क्या आप जानते हैं इस शो ने कुछ कंटेस्टेंट को उस मुकाम पर पहुंचाया है जिसका सपना हर कोई देखता है। बिग बॉस के शो में हिस्सा लेने वाले कई सदस्य आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम है।
शहनाज गिल
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल एक ऐसी सदस्य थीं जिनके चर्चे आज भी होते हैं। उन्होंने बिग बॉस शो से जो नाम कमाया है वह काबिल ए तारीफ है। शहनाज गिल का मस्ती भरा अंदाज और भोलेपन ने सभी को उनका कायल बना दिया था। भले ही वह शो नहीं जीत पाएं लेकिन हर किसी का दिल जीतने में वह कामयाब रहीं।
इस शो से बाहर निकलने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में जमकर काम मिला। वह अभी भी काफी सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी। यही नहीं वह फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म हौसला रख में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा हाल में उनकी एक वीडियो एलबम भी रिलीज होने वाली है, जिसने वह hasal 2.0 के विनर एम सी स्क्वायर के साथ दिखेंगी।
नोरा फतेही
क्या आप जानते हैं कि नोरा फतेही भी बिग बॉस शो कर चुकी हैं। उन्होंने बिग बॉस वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी और दो महीने बाद घर से बेघर हो गई थीं। हालांकि, नोरा ने बिग बॉस के घर में अपनी एक छाप छोड़ दी थी। यह कहा जा सकता है की इस शो के बाद उनकी किस्मत का ताला खुल गया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह जिस मुकाम पर हैं उसके बारे में हम सभी जानते हैं।
बिग बॉस शो के बाद नोरा झलक दिखलाजा में नजर आईं और फिर उन्होंने बाटला हाउस, थैंक गॉड, स्त्री और ना जाने कितनी फिल्मों और वीडियो एलबम में काम किया। वह भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में लीड रोल में नजर आईं।
इसे भी पढ़ें:सोनाली फोगाट से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले इन स्टार्स की हुई अचानक मृत्यु
सनी लियोन
View this post on Instagram
सनी लियोन ने जब बिग बॉस के सीजन 5 में एंट्री ली थी तो बहुत से लोग हैरानी में पड़ गए थे। वह सीजन में वाइल्ड कार्ड बनकर गई थीं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सनी के लिए यह शो बेहद लकी था क्योंकि शो में ही उन्हें मूवी के लिए ऑफर मिल गया था।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल
हुआ कुछ यूं था की बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर महेश भट्ट ने घर में विजिट किया और उन्होंने सनी को कहा कि शो के बाद वह उन्हें एक मूवी में काम करने का मौका देंगे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म जिस्म 2 से डेब्यू किया। इसके बाद सनी को इंडस्ट्री में जमकर काम मिला और वह वन नाइट स्टैंड, रागिनी एम एम एस टू, एक पहेली लीला और बेईमान जैसी फिल्मों में। एक्टिंग करती हुई नजर आईं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों