काम्या पंजाबी और शलभ डांग की शादी 10 फरवरी 2020 को हुई थी और अब उनके रिसेप्शन की पहली तस्वीरें भी आ गई हैं। काम्या पंजाबी और शलभ डांग की परफेक्ट वेडिंग और उनका लुक तो आपने देख ही लिया था, लेकिन अब उनके रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें भी देख लीजिए। वैलेंटाइन वीक के मौके का फायदा उठाकर काम्या और शलभ ने अपनी शादी बहुत ही रोमांटिक मौके पर रखी। मंगलवार 11 फरवरी को प्रॉमिज डे के दिन इन दोनों की शादी का रिसेप्शन हुआ। इस रिसेप्शन पार्टी में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह, प्रिया मलिक और शक्ति की एक्ट्रेस रूबीन जैसे कई सेलेब्स शामिल थे।
विंदू दारा सिंह ने तो शलभ और काम्या के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी भी पोस्ट की। वैसे तो विंदू दारा सिंह बिग बॉस शो के सीजन 3 के विनर रहे हैं और काम्या पंजाबी बिग बॉस सीजन 7 में घर के अंदर आई थीं, लेकिन फिर भी दोनों की बॉन्डिंग पहले से ही काफी अच्छी है।
View this post on Instagram
शलभ डांग और काम्या पंजाबी इस रिसेप्शन सेरेमनी में काफी यूनीक लुक में दिखे। काम्या ने जहां डार्क ग्रीन और गोल्ड रंग का लहंगा पहना हुआ था वहीं शलभ डांग ने ब्लैक बंदगला कुर्ता और उसके साथ एक दुपट्टा लिया हुआ था। काम्या ने अपना लुक पूरा करने के लिए अपने बालों को कर्ल किया था और साथ ही साथ अपना ग्लैमर बनाए रखने के लिए स्मोकी आई लुक भी लिया था। उन्होंने अपने इस लुक में अपने सिंदूर और चूड़े को खास जगह दी थी। आखिर नई दुल्हन वाला लुक काम्या पर जंच रहा था।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की शादी की तस्वीरें आईं सामने, दुल्हन बन कुछ ऐसा रहा उनका लुक
काम्या और शलभ के बच्चे भी इस रेसिप्शन का हिस्सा बने। नए जोड़े ने शादी के रिसेप्शन के वेन्यु में आते ही डांस भी किया। इसके वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत ही वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
काम्या पंजाबी के रिसेप्शन में 'शक्ति' सीरियल की एक्ट्रेस रूबीना दिलायक भी आईं थीं। रुबीना इस मौके पर हरे रंग के शॉर्ट ड्रेस में दिखीं। उनका लुक काफी सिंपल, लेकिन स्टाइलिश था। रूबीना के ड्रेस में सीक्वेंस एम्ब्रॉइडरी थी और इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने ने स्ट्रेट बालों वाला हेयरस्टाइल रखा।
इसे जरूर पढ़ें- काम्या पंजाबी के वो 5 किरदार जो दिल को छू गए
View this post on Instagram
काम्या अपने रिसेप्शन के मौके पर एक परफॉर्मेंस करती भी नजर आईं। उनकी परफॉर्मेंस में वो काफी एनर्जेटिक लग रही थीं।
काम्या पंजाबी और शलभ दोनों की ही ये दूसरी शादी है। इसके पहले काम्या बिजनेसमेन बंटी नेगी से शादी कर चुकी थीं और 10 साल बाद इन दोनों का रिश्ता खत्म हुआ। 2003 में शादी के बाद 2006 में काम्या ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम है आरा।
2013 में काम्या का तलाक हुआ और उसके कुछ समय बाद काम्या ने अपने मिस्टर परफेक्ट यानी शलभ डांग से रिश्ता जोड़ा।
काम्या और शलभ की शादी की तस्वीरें भी इसी तरह वायरल हो रही थीं। काम्या ने अपनी शादी के मौके पर खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था और उसके साथ ही मैचिंग झुमके, माथापट्टी और नेकपीस पहना था। शलभ ने उस समय भी काम्या के साथ मैच करती हुई शेरवानी पहनी थी। काम्या और शलभ यकीनन इन तस्वीरों में मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे। हमारी तरफ से काम्या और शलभ को उनकी शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई।
All Photo Credit:kamyapanjabi_fc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों