अपने पहले ही सीरियल छोटी बहू से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली रूबीना छोटे परदे की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। छोटी बहू के अलावा सास बिना सुसराल और ’शक्तिः अस्तित्व के एहसास की’ जैसे सीरियल में भी रूबीना के किरदार को काफी पसंद किया गया। ’शक्तिः अस्तित्व के एहसास की में रूबीना ने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद से ही वह छोटे परदे पर ’किन्नर बहू’ के नाम से फेमस को गई। रूबीना ने परदे पर अधिकतर दिल छू लेने वाले सीधे-साधे किरदार ही निभाए हैं, लेकिन रियल जिन्दगी में वह काफी मस्तमौला इंसान हैं। वह अक्सर मस्ती करती हुई नजर आती हैं और इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरें इस बात की गवाह हैं।
रूबीना एक ऐसी अदाकारा हैं जो सिर्फ अपने आउटफिट के साथ ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल के साथ भी अक्सर एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं। हर लुक के साथ वह एक अलग हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं और आपको समझ नहीं आता कि आप हेयरस्टाइल की मदद से अपने लुक को कैसे यूनिक बनाएं तो आप रूबीना के हेयस्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं रूबीना के अलग-अलग हेयरस्टाइल्स-
ओपन हेयर लुक
यह एक बेहद सिंपल हेयरस्टाइल है और इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। इस लुक के लिए बस आप बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें। इस लुक को आप केजुअल से लेकर कॉलेज या फिर पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ईवनिंग पार्टी में पहनना है कुछ खास, मौनी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
रैप विद स्कार्फ
हेयरस्टाइल को खास बनाने में एसेसरीज का अहम् रोल होता है। अगर आपको कोई हेयरस्टाइल समझ नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी आप अपने लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं तो आप रूबीना की तरह सिंपल हेयरस्टाइल बनाकर उसके बाद उसे स्कार्फ की मदद से रैप कर सकती हैं। अगर आप किसी ठंडी जगह पर छुट्टियां मनाने गई हैं तो इस तरह का हेयरस्टाइल आसानी से बनाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:Wedding Lehenga Designs 2019: मौनी रॉय के ये 3 डिजाइनर लेहंगों को आप भी करा सकती हैं रिक्रिएट
लो पोनीटेल हेयरस्टाइल
View this post on InstagramReady for #navy #ball ................ . . . . . . #newyear #navy #ball #2019
अगर आप जल्दी में हैं और सिर्फ चंद सेकंड में तैयार होना चाहती हैं तो रूबीना की तरह लो पोनीटेल बनाना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इस लुक में रूबीना ने बालों को कॉम्ब करके लो पोनीटेल हेयरस्टाइल लुक दिया है।
कर्ल लुक
ओपन स्लीक हेयर
हाई बन लुक
ब्रेड विद पोनीटेल
डबल बन लुक

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों