लंबे कर्ली बाल दूसरों को देखने में भले ही अच्छे लगते हों, लेकिन यह वास्तव में जिसके बाल लंबे व कर्ली होते हैं, उसके लिए हेयर्स को मैनेज करने मे काफी मुश्किल होती है। कहीं बाहर जाना हो तो सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है कि वास्तव में बालों को मैनेज कैसे किया जाए। कर्ली हेयर्स वाली लड़कियों को मेकअप करने या खुद को रेडी करने में उतना वक्त नहीं लगता, जितना समय उन्हें अपने बाल संवारने में लगता है। आपको सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन कई बार लड़कियां इन्हीं बालों से परेशान होकर बाहर जाने से भी मना कर देती हैं।
अगर आपके बाल भी लंबे व कर्ली हैं और आपको समझ नहीं आता कि आप कैसा हेयरस्टाइल बनाएं, जिसमें आपके बाल अच्छे भी लगें और वह हेयरस्टाइल मिनटों में तैयार हो जाए। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें-ब्यूटी हैक्स: समय नहीं है और अचनाक से पार्टी में जाना है तो ये ट्रिक्स आएंगे आपके काम
बस आज हम आपको ऐसे कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो मिनटों में रेडी हो जाएंगे और उसे बनाने में आपको काफी वक्त भी नहीं लगेगा। यह आसान हेयरस्टाइल आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगाएंगे-
ब्रेडेड लो पोनीटेल
कर्ली हेयर में ब्रेडेड लुक एक ऐसा स्टाइल है, जो हमेशा ही परफेक्ट लगता है। इस हेयरस्टाइल की मदद से आपके बाल टैंगल-फ्री और सही तरह से मैनेज नजर आएंगे। चूंकि आपके बाल लंबे हैं तो पूरे बालों में ब्रेड बनाने में आपको काफी वक्त लगेगा। अगर आप बेहद कम समय में हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं और साथ ही एक ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो ब्रेडेड लो पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं।
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले आप उपर के बालों की मदद से फ्रेंच ब्रेड बनाएं और बालों की लेंथ से चोटी बनाने की बजाय उन पर रबर लगाकर फिक्स करें। यह ब्रेडेड लो पोनीटेल स्टाइल आप केजुअल से लेकर ऑफिस तक आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
पिन स्टाइल
यह एक ऐसा स्टाइल है जो चंद मिनटों में ही रेडी हो जाता है और इसमें आपका लुक यकीनन काफी अच्छा लगता है। इस स्टाइल को बनाने के लिए आप पहले सारे बालों को कॉम्ब करें। उसके बाद आप एक साइड से फैन्सी पिन बालों में लगाएं। आजकल मार्केट में कई डिजाइन के हेयरपिन्स मिलते हैं। आप उनकी मदद से पार्टी के लिए खुद को आसानी से तैयार कर सकती हैं।
मैसी टॉप नॉट
अगर आपके बाल लंबे व कर्ली है और आप हेयरस्टाइल की मदद से एक यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो मैसी टॉप नॉट बनाना अच्छा आईडिया है। यकीन मानिए, यह हेयरस्टाइल चंद मिनटों में ही तैयार हो जाएगा और इससे आपका यूनिक काफी अलग लगेगा।
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले सारे बालों को कॉम्ब करें और फिर बालों को उपर की तरफ लाएं। उसके बाद उससे एक बन बनाएं और रबर की मदद से फिक्स करें। इसे थोड़ा मैसी ही रहने दें। यह लुक काफी अच्छा लगता है।
हाई पोनीटेल
पोनीटेल लुक को अगर आप बेहद सिंपल मानती हैं तो आपको एक बार दोबारा सोचना चाहिए। हाई पोनीटेल स्टाइल बनाना भले ही बेहद सिंपल है, लेकिन वास्तव में यह स्टाइल लॉन्ग कर्ली हेयर पर बेहद खूबसूरत लगता है। आप हाई पोनीटेल बनाने के लिए सारे बालों को कॉम्ब करके थोड़ा उपर करके रबर की मदद से बांध सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-ठंड के मौसम में बाल संवारने का नहीं करता मन तो ट्राई करें यह No Heat Hairstyle
यह पोनीटेल स्टाइल चंद सेंकड में बन जाता है। इसलिए अगर आप जल्दी में हैं और अपने लुक के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं तो हाई पोनीटेल स्टाइल बनाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों