-1750936597227.webp)
Whatsapp Amazing Tricks: व्हॉट्सऐप आज के समय में हर किसी की पहली जरूरत बन चुका है। वीडियो-ऑडियो कॉल से लेकर चैटिंग तक, हर चीज के लिए लोग व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जरिए कई तरह की फाइल्स ट्रांसफर करना भी काफी आसान हो चुका है। यह एक ऐसा चैटिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लगभग सभी को काफी आसान और सहूलियत भरा लगता है। लोग रोजाना अपने कुछ घंटे व्हॉट्सऐप पर जरूर बिताते हैं।
आप भी दिनभर में कई बार व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन इसके बाद भी आपको इसके कुछ सीक्रेट फ्रीचर्स के बारे में नहीं पता होगा। अगर आपने इस फीचर्स को एक बार ट्राई कर लिया, तो आप अपने दोस्तों के ग्रुप में सबसे स्मार्ट लगेंगे। हर कोई आपकी टेक्निकल नॉलेज का फैन बन जाएगा। आइए जानें, व्हॉट्सऐप के 5 ऐसे सीक्रेट फीचर्स के बारे में, जो बहुत कम लोगों को पता हैं।
यह भी देखें- WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 5 प्राइवेसी फीचर्स को तुरंत कर लें ऑन, वरना बढ़ सकती है मुसिबतें
अगर आप व्हॉट्सऐप पर किसी को बिना चैट खोले ही मैसेज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप “Click to Chat” फीचर यूज कर सकते हैं। ब्राउजर में https://wa.me/91XXXXXXXXXX टाइप करें। इसके बाद सीधे चैट खुल जाएगी। ध्यान रहे इस लिंक के आगे आपको उसका व्हॉट्सऐप नंबर डालना है, जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।
अक्सर कुछ ऐसी जरूरी चीजें होती हैं, जो हम सेव करना चाहते हैं, लेकिन किसी और को नहीं भेज सकते हैं। ऐसे में व्हॉट्सऐप का ‘Message Yourself’ फीचर यूज करें। New Chat के ऑप्शन पर जाएं। आपको सबसे ऊपर अपना नाम दिखेगा, उस पर क्लिक करें और खुद को मैसेज करें।

अगर आपको किसी ग्रुप चैट में या किसी भी चैट में कोई मैसेज बहुत जरूरी लगता है, जिसे देखने की जरूरत आपको बाद में पड़ सकती है, इसे आप पिन कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज पर क्लिक करें। साइड में तीन डॉट पर जाएं। वहां आपको पिन का ऑप्शन मिलेगा।
अगर किसी ग्रुप या पर्सनल चैट से आपको दिक्कत होती है, तो आप उसे ब्लॉक ना करके केवल म्यूट कर सकते हैं। चैट को होल्ड करें। साइड में म्यूट आइकन दिखेगा। उस पर जाकर आप अपने हिसाब से उसे कितने भी वक्त के लिए म्यूट कर सकते हैं।

अगर आप व्हॉट्सऐप पर अपनी चैट्स को सिक्योर करना चाहते हैं, तो इसके लिए लॉक भी लगा सकते हैं। इसके लिए Settings > Privacy > Fingerprint Lock में जाकर फिंगरप्रिंट लॉक इनेबल करना होगा। इस तरह से आपकी चैट पूरी तरह से सिक्योर रहेगी।
यह भी देखें- WhatsApp के इन फीचर्स से छोटे कारोबारियों को मिलेगा बड़ा फायदा, आप भी बढ़ा सकते हैं अपना बिजनेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।