herzindagi
epfo claims

अब EPFO क्लेम करना नहीं होगा मुश्किल, जानिए पूरी प्रक्रिया

ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 लॉन्च होने वाला है। ऐसे में अब ईपीएफओ क्लेम करना काफी आसान होने वाला है।   
Editorial
Updated:- 2024-08-26, 15:51 IST

ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सभी का होता है। ऐसे में अब पीएफ क्लेम सेटलमेंट करना आसान होने वाला है। क्योंकि ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 लॉन्च होने वाला है। जिसके जरिए ईपीएफओ क्लेम करना और भी आसान हो जाएगा। कहा जा रहा है कि तीन महीने के अंदर नया सिस्टम चालू हो जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से यह काम कुछ ही दिनों में किया जा सकता है। 

ईपीएफओ में होगा बदलाव

is amount of death claim in EPFO

नया सिस्टम आने के बाद ईपीएफओ के मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स के लिए ईपीएफओ क्लेम करना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। अब आपको पोर्टल पर लॉगिन करने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। क्लेम करने और सेटलमेंट की पूरी प्रक्रिया को बदल दिया जाएगा। ऐसे में अब पहले की तरह आपको घंटों तक पोर्टल पर समय बिताने की जरूरत नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें- PF अकाउंट होल्डर ऐसे कर सकते हैं पेंशन से कमाई

ईपीएफओ में क्या- क्या होगा बदलाव 

सूत्रों की मानें तो नया सिस्टम तीन महीने के अंदर शुरु हो जाएगा। ईपीएफओ ग्राहक के लिए यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब जॉब बदलने पर मेंबर आईडी की जरूरत नहीं होगी। ईपीएफओ यूजर्स की शिकायत होती हैं कि पोर्टल पर लॉगिन करने में काफी समय लगता है। अब इसे पूरे तरीके से बदल दिया जाएगा। नए सिस्टम में लॉगिन करना काफी आसान होगा। 

इसे भी पढ़ें- Provident Fund: इमरजेंसी पड़ने पर इस एक ऐप की मदद से ऐसे निकालें पीएफ के पैसे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।