कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट होल्डर अपनी जमा राशि पर रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। आप ईपीएफ पेंशन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपनी अनुमानित पेंशन राशि की गणना कर सकते हैं। आप इसे ईपीएफओ की वेबसाइट पर पा सकते हैं। इसके अलावा आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर ऑनलाइन कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि अपना अकाउंट देखना, योगदान जमा करना और पेंशन के लिए अप्लाई करना।
कर्मचारी पेंशन योजना (EPS)
- यह योजना कर्मचारी और एम्प्लॉयर दोनों द्वारा योगदान करती है।
- एम्पलॉयर वेतन का 8.33 फीसदी योगदान करता है, जिसमें से 3.33 फीसदी कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में जाता है और 5 फीसदी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट में जाता है।
- कर्मचारी वेतन का 12 फीसदी कम से कम आपके इच्छा के आधार पर योगदान कर सकता है।
- पेंशन की गणना मासिक पेंशन योग्य वेतन (MPS) और सेवा अवधि के आधार पर की जाती है।
- MPS कर्मचारी के अंतिम 60 महीनों के औसत वेतन का 1/12वां भाग होता है।
- न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये मासिक है।
- अधिकतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक है।

कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत लाभ पाने के लिए, किसी व्यक्ति को ये शर्तें पूरी करनी होंगी
- EPFO का सदस्य होना
- 10 साल तक नौकरी की हो
- 58 साल का होना
- 50 साल की उम्र होने पर EPS से पैसे निकालना शुरू कर सकते हैं
- दो साल (60 साल की उम्र तक) के लिए अपनी पेंशन को रोक कर सकते हैं, जिसके बाद आपको हर साल 4 फीसदी की अतिरिक्त दर से पेंशन मिलेगी।
अगर कोई सदस्य 58 साल की उम्र में रिटायर होता है, तो उसे राशि निकालने के लिए क्लेम करना होता है। रिटायरमेंट के बाद EPF खाते में जमा धनराशि की राशि निकालने पूरी तरह से टैक्स मुक्त है।
- आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर भी पेंशन से कमाई कर सकते हैं
- वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
- Online Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
- संबंधित क्लेम फ़ॉर्म भरें।
- PF Account के अंतिम 4 नंबर डालकर इसे वेरिफ़ाई करें।
- Proceed For Online Claim पर क्लिक करें और फ़ॉर्म 31 भरें।
- अपने अकाउंट की डिटेल भरकर चेक या बैंक पासबुक की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।
- 'Get Aadhaar OTP' पर क्लिक करें और इसे फ़ॉर्म में दर्ज कर इसे सब्मिट कर दें।

पेंशन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने का तरीका
- कैलकुलेटर पेज पर जाएं।
- मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- Show या Update details पर क्लिक करें।
- कैलकुलेटर खुल जाएगा।
- अपनी जानकारी दर्ज करें और Show पर क्लिक करें।
- पेंशन कैलकुलेशन हो जाएगा।
ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएफ अकाउंट लॉग इन करें। इसके बाद, डैशबोर्ड पर सर्विस टैब में EDLI and Pension Calculator को चुनें। इसके बाद, EDLI Benefit Calculator को चुनें। इसमें, ईपीएफओ मेंबर की मृत्यु की तारीख, एवरेज प्रोग्रेसिव बैलेंस और बाकी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद, Show Updated Calculation पर क्लिक करें। अब, स्क्रीन पर EDLI बेनेफिट्स का लिम सम अमाउंट दिखेगा।
प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF) के कई फायदे हैं
- यह दीर्घकालिक वित्तीय नियोजन में मदद करती है।
- इसमें एकमुश्त राशि निवेश करने की जरूरत नहीं होती।
- कर्मचारियों के वेतन में नियमित तौर पर कटौती होती है, जिससे उन्हें समय के साथ अहम रकम बचाने में मदद मिलती है।
- यह आपातकालीन स्थिति में कर्मचारी की वित्तीय मदद कर सकती है।
- PPF में निवेश करने के बाद, 60 साल की उम्र के बाद एकमुश्त रकम मिलती है।
- PPF में निवेश करने वाले को EDLI (Employee' Deposit Linked Insurance) का फायदा मिलता है।
- अगर PPF खाताधारक की असमय मौत हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को 7 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।
- PPF खाते पर अर्जित 1.5 लाख रुपये प्रति साल पर ब्याज भी टैक्स-फ़्री होता है।
- PPF खाते पर अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम की धारा 10 के तहत कर-मुक्त होता है।
- परिपक्वता पर मूलधन और संचित ब्याज सहित पूरी रकम पूरी तरह से कर-मुक्त होती है।
- PPF खाते में हर साल अधिकतम एक बार विड्रॉल किया जा सकता है।
- खाते में कुल बैलेंस तक की किसी भी रकम को निकाला जा सकता है।
- अपनी, अपने भाई-बहनों की, अपने बच्चों की शादी या शिक्षा के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं।
- अपने और अपने परिवार में किसी की बड़ी सर्जरी या इलाज के लिए भी पैसे निकाले जा सकते हैं।
- हाउस लोन चुकाने के लिए, घर बनवाने या खरीदने के लिए भी पैसे निकाले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: PPF Account Benefits: इन 5 प्वाइंट्स में जानें पीपीएफ में इन्वेस्ट करना क्यों हो सकता है जरूरी
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों