'कभी खुशी कभी गम' करण जौहर की हिट फिल्मों में से है, जिसे लोग बार-बार देखना चाहते हैं। अगर आपको भी यह फिल्म बहुत पसंद हैं और आप इसे बार-बार देखना चाहती है तो आप इस फिल्म को जल्द टीवी शो के रूप में देख पायेगी। जी हां टीवी क्वीन यानि एकता कपूर करण जौहर की इस ब्लॉकबस्टर पर आधारित एक शो बनाने जा रही हैं। करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी इस फिल्म को छोटे पर्दे पर उतारना एकता के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होगा।
छोटे पर्दे पर आ रही हैं सुपरहिट फिल्म
एकता कपूर हमेशा से ही टीवी पर कुछ नया लेकर आती हैं। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि वह 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल को दोबारा लाने की तैयारी कर रही हैं। जिसके लिए उन्होंने एक्टर्स की तलाश शुरू भी कर दी है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म को छोटे पर्दे पर लाने जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस शो के लिए रोडीज़ और स्पिट्सविला के कंटेस्टेंट को मौका दिया जा सकता है।
लव स्टोरी के साथ-साथ परिवार के संस्कार भी है शामिल
'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में काजोल और शाहरुख खान की लव स्टोरी के साथ-साथ परिवार के संस्कारों पर भी फोकस किया गया था। ऐसे में इस फिल्म की कहानी को सीरियल में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, रितिक रोशन, काजोल, और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में जहां एक ओर शाहरुख और काजोल की खट्टी-मीठी नोकझोक ने आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था वहीं दूसरी ओर ऋतिक और करीना की हॅाट केमिस्ट्री ने जनता के दिल को जीत लिया था। इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इस फिल्म ने करीना के करियर को एक नई पहचान दिलाई थी।
Read more: शाहिद कपूर के साथ मीरा राजपूत की इन प्यार भरी शरारतों को सुनकर आप भी शरमा जाएंगी
इस रीक्रिएशन के लिए एक्टर वीजे, वरूण सूद के नाम की चर्चा है। जानकारी के मुताबिक, 'वरुण को लीड रोल के लिए चुना जा सकता है। माना जा रहा है कि वो इस सीरियल में रितिक का रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर एकता कपूर ने बाकी स्टारकास्ट को भी ढूंढना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। वरुण सूद 'रोडीज X2'के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। उन्हें इसी शो से लाइमलाइट मिली थी। इस शो के बाद वरुण ने 'एमटीवी स्पिट्सविला 9' में पार्टिसिपेट किया। जिसमें वह फस्ट रनरअप रहें। उसके बाद वो वीजे बनकर 'एमटीवी कैंपस डायरीज' में काम किया। जिसमें उनके साथ बेनाप्शा सूनावाला भी थी। इसके अलावा वरूण ने ''एमटीवी बिग एफ 2'' में भी एक्टिंग की है, जिसमें उनके अपोजिट इश्कबाज़ के एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव थीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों