herzindagi
pavitra punia engagement see photos

Pavitra Punia और एजाज खान ने की सगाई, बिग बॉस के घर में नोकझोक से शुरू हुई थी लव स्टोरी

Pavitra Punia और एजाज खान ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर शानदार फोटोज शेयर की हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 10:50 IST

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। बावजूद इसके हम आमतौर पर शादी करते वक्त उम्र जरूर देखते हैं लेकिन हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल ने प्यार को उम्र के पैमाने से बहुत ऊपर का दर्जा दे दिया है।

जी हां, हम यहां किसी और कपल की नहीं बल्कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz khan) की बात कर रहे हैं। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बात हाल ही में सगाई कर ली है। कपल की लव स्टोरी बिग बॉस से शुरू हुई थी।

पवित्रा पुनिया ने की सगाई (Pavitra Punia Engagement)

View this post on Instagram

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

एजाज ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बेबी, अगर हम सही समय का इंतजार करते रहेंगे तो वो कभी नहीं आएगा। मैं आपकोवादा करता हूं, क्या आप मुझसे शादी करेंगे? इसके आगे एजाज ने लिखा कि फिर उसने हां बोल दिया। फोटोज में दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वहीं फोटोज में पवित्रा अपने हाथ की रिंग दिखाती नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 16: इस साल Weekend Ka Vaar भी होगा बहुत खास, देखें बिग बॉस हाउस का वीडियो

प्यार की कोई उम्र नहीं

2 प्यार करने वाले लोगों के बस प्यार की जरूरत होती है। यह बात पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने साफ कर दी है। बता दें कि पवित्रा पुनिया 36 साल की हैं औरएजाज खान 47 साल के हैं। दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है जो उनकी कहानी को बेहद खास बनाता है।

बिग बॉस से शुरू हुई थी लव स्टोरी

बिग बॉस के हर सीजन में तरह-तरह की लव स्टोरी देखने को मिलती है। एजाज और पवित्रा का रिश्ता भी बिग बॉस सीजन 14 से शुरू हुआ था। सीजन की शुरुआतमें दोनों के बीच कई बार तकरार देखने को मिली लेकिन धीरे-धीरे अजीज और पवित्रा की एक दूसरे के लिए फीलिंग्स दिखने लगी थी।

इसके बाद जब पवित्रा घर के बाहर चली गई थीं, तब भी एजाज को अक्सर उनकी याद सताती थी। ना सिर्फ शो में बल्कि शो के बाद भी दोनों हर एक इवेंट में एकसाथ दिखाई देते हैं।

इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस के घर में घुसते ही लड़ने लगे थे ये कंटेस्टेंट, दर्शकों ने दिया था झगड़ालू का टैग

स्टार्स ने दी बधाई

pavitra punia engagement with eijaz khan

दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस और स्टार्स उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। जैस्मिन भसीन ने कमेंट सेक्शन में लिखा किहमें जल्द ही पार्टी चाहिए। वहीं अली गोनी से लेकर भाग्यश्री जैसे तमाम स्टार्स दोनों को बधाई दे रहे हैं।

दोनों ने अचानक इस न्यूज को शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इंटरनेट पर फैंस भी पवित्रा और एजाज को लगातार बधाई दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजाज और पवित्रा जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि कपल की तरफ से इस बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं किया गया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Pavitra Punia/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।