बिग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है, 1 अक्टूबर से ये शो ऑन एयर होने वाली है। ऐसे में शो के पहले कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक होंगे, इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने किया है। इस बार का सीजन पहले से काफी अलग होने वाला है। चलिए जानतें हैं कैसे पहले के सीजन से इस साल नया होने वाला है बिग बॉस।
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' अब जल्द रिलीज होने वाला है। ऐसे में इस शो को लेकर हर दिन कुछ न कुछ खुलासा हो रहा है। इस शो को देखने वाली की तदाद काफी ज्यादा है।ऐसे में इस शो से जुड़े हर एक बात लोग जानना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें:इस साल Bigg Boss में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ रहे हैं ये फेमस चेहरे
View this post on Instagram
हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान इस शो को होस्ट करने वाले है। ऐसे में आपको बता दें कि सलमान खान ने इस शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा कर दी है। इसी दौरान यह भी बताया कि सलमान खान हर हफ्ते कंटेस्टेंट से वीकेंड का वार पर शनिवार-रविवार न मिलकर शुक्रवार और शनिवार को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस के घर में घुसते ही लड़ने लगे थे ये कंटेस्टेंट, दर्शकों ने दिया था झगड़ालू का टैग
बीते दिन एक प्रोमो आउट हुआ था जिसमें कहा गया था कि 'गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा' ऐसे में ये बात तो साफ हो गया है कि इस साल काफी कुछ नया होने वाला है। कंटेस्टेंट्स की बात करें तो गौतम विग, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर शो में पहले तीन कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। अब इस सूची में अब्दु रोजिक भी शामिल हो गए हैं।
प्रीमियर की बात करें तो 1 अक्टूबर को रात 9.30 बजे होना है. प्रीमियर के दो भाग शनिवार और रविवार को प्रसारित होंगे। कंफर्म कंटेस्टेंट्स के अलावा कुछ अन्य सदस्य भी आपको देखने को मिलेगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।