बॉलीवुड स्टार्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं। इनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं। बी टाउन सेलेब्स की सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी हर बात लाइमलाइट में आ जाती है। सेलेब्स क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कहां छुट्टियां बिताते हैं, किसके साथ रिलेशन में हैं, किससे ब्रेकअप हुआ है, ऐसी हर बात चर्चा में आ जाती है। यही वजह है कि बी टाउन के सितारों के बच्चे भी सुर्खियों में बने रहते हैं। स्टार किड्स भी अपने माता-पिता की वजह से कम उम्र में ही मशहूर हो जाते हैं। सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक, स्टार किड्स के सोशल मीडिया पर भी बहुत फॉलोअर्स हैं।
हाल ही में कुछ स्टार किड्स ग्रेजुएट हुए हैं, जिसकी तस्वीरें सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की हैं, जिसके बाद से ही ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जूही चावला की बेटी से लकर माधुरी दीक्षित के बेटे तक, आइए आपको बताते हैं इन स्टार किड्स की क्वालिफिकेशन के बारे में।
माधुरी दीक्षित के बेटे रियान नेने
माधुरी दीक्षित के बेटे रियान नेने ने हाल ही में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। रियान अब हाईस्कूल ग्रेजुएट हो गए हैं। माधुरी दीक्षित और श्री राम नेने ने अपने बेटे के दीक्षांत समारोह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। रियान ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से स्नातक किया है।
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो गई हैं। जूही ने अपने बेटी के दीक्षांत समारोह से फोटोज शेयर की हैं। जिन पर रवीना टंडन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कई सेलेब्स बधाई दे रहे हैं। ग्रेजुएशन सेरेमनी की इन तस्वीरों में जूही बेटी जाह्नवी बहुत प्यारी लग रही हैं। जाह्नवी आईपीएल ऑक्शन्स में भी जब नजर आई थीं तो फैंस ने अपनी स्माइल को बिल्कुल जूही चावला जैसा बताया था।
रवीना टंडन की बेटी राशा
रवीना की बेटी राशा ने भी हाल ही में अपना स्कूल ग्रेजुएशन पूरा किया है। राशा थडानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। सेलेब्रिटी और फैंस सभी इन तस्वीरों पर बहुत प्यार बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-सुहाना खान के ये साड़ी लुक्स फेयरवेल पार्टी से लेकर शादी के फंक्शन तक के लिए हैं खास
संजय कपूर के बेटे जहान कपूर
संजय कपूर के बेटे जहान कपूर ने भी अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। संजय कपूर और महीप कपूर ने अपने बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी से तस्वीरें शेयर की हैं। संजय ने अपने बेटे के ग्रेजुएशन की तस्वीरों पर प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। बता दें कि कपूर परिवार से वैसे ज्यादातर स्टार किड्स भी बॉलीवुड का हिस्सा ही बने हैं।
यह भी पढ़ें-जानें कितने स्टाइलिश हैं बॉलीवुड सेलेब्स के ये स्टार किड्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों