बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने जमाने की मशहूर अदाकारा हैं। अभिनेत्री ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। रवीना आज भी बड़े पर्दे पर नजर आती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के बदोलत अभिनेत्री ने काफी लोकप्रियता हासिल की हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेत्री से जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।
'मोहरा' फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने एक बच्चे को सेट से निकलवा दिया था। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद रवीना टंडन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था। ये बात तब की है जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन 'मोहरा' फिल्म के सेंशुअस सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग कर रहे थे।
इस दौरान एक छोटा बच्चा भी अपने परिवार के साथ शूटिंग देखने आया था। वो बच्चा कोई और नहीं अब के जमाने का सुपरहिट एक्टर रणवीर सिंह थे। आप भी सुनकर हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह बात पूरे तरीके से सच हैं। इस बारे में रवीना ने ज़ूम टीवी को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया था।
इसे भी पढ़ेंः इन अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है रवीना टंडन का नाम
अभिनेत्री ने कहा था कि- वो गाना बहुत सेंशुअस था उसमें काफी सेंशुअस मूव्स थे और मुझे लगा कि बच्चों के साथ ये सब एक्सपोज़ नहीं करना चाहिए अभी ये उनकी उम्र नहीं है। ऐसे में अपने बच्चों के साथ भी करती हूं। ऐसे में मैंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की कि बच्चे के पेरेंट्स को यहीं रहने दें लेकिन बच्चे को बाहर कर दें।
इसे भी पढ़ेंः रवीना टंडन जैसे सफेद चमकदार दांत पाने के लिए उनका ये घरेलू नुस्खा अपनाएं
वहीं आज भी रणवीर सिंह अभिनेत्री को इस बात को लेकर चिढ़ाया करते हैं कि रवीना टंडन ने उन्हें निकाल दिया था। वहीं इस बात को लेकर अभिनेत्री को ट्रोल भी किया गया था। जिस पर अभिनेत्री ने कहा था कि- वह बच्चों से काफी ज्यादा प्यार करती हैं उनका इंटेशन किसी को हर्ट करना नहीं हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।