herzindagi
How can I clean speakers at home

घर में रखे स्पीकर को इन पांच तरीके से करें साफ, नहीं दिखेगी गंदगी

How to clean Music Speaker At home: घर में मौजूद सभी सामानों की तरह म्यूजिक स्पीकर को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप अपने घर में मौजूद स्पीकर को क्लीन करने के उपाय ढूंढ रही हैं&nbsp; तो अपनाएं ये तरीके। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-13, 11:42 IST

Easy Hacks to Clean Speaker: घर में मौजूद इलेक्ट्रानिक सामान, डेकोरेशन आइटम आदि की तरह म्यूजिक स्पीकर को भी साफ करने की जरूरत होती है। समय पर साफ ना करने की वजह से इसके खराब होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। म्यूजिक स्पीकर का इस्तेमाल हम सभी अधिकतर खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए करते हैं। इसके बाद इन्हें बंद करके रख देते हैं। ऐसे में स्पीकर की सफाई उसे इस्तेमाल करने के दौरान कर पाते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको स्पीकर को साफ करने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं। 

इन सामान की मदद से करें सफाई सॉफ्ट ब्रश का करें इस्तेमाल (How to Remove Dust Speaker)

स्पीकर को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश और माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।

कैबिनेट की करें सफाई

how to clean music speaker at home

स्पीकर के कैबिनेट को साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़ा और गुनगुना पानी लें। इसके बाद कपड़े को पानी में डुबोकर गिला कर लेँ। ध्यान रखें कि कपड़े में मौजूद अतिरिक्त पानी को निचोड़ कर निकाल लें। अब इस कपड़े की मदद से कैबिनेट को पोंछते हुए साफ करें। साफ करने के बाद दूसरे कपड़े की मदद से अच्छी से तरह से पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें-ईयरफोन का वायर साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?

स्पीकर ग्रिल को ऐसे करें साफ

स्पीकर ग्रिल की सफाई करने के लिए स्टीकी स्वीप रोलर ब्रश की मदद लें। इसके लिए ब्रश को एक से दो बार रोल करते हुए साफ करें। इसकी मदद से आप ग्रिल में मौजूद गंदगी को आसानी से निकाल पाएंगे।

वूफर की ऐसे करें सफाई

music speaker cleaning tips

स्पीकर में लगे वूफर वुड, सिलिकॉन, पेपर और पॉलीमर जैसे मटेरियल के साथ आते हैं। इसे साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। हार्ड  सरफेस वाले हिस्से को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें।

ट्वीटर की सफाई करते समय रखें ध्यान

easy hacks clean music speaker

ट्वीटर की सफाई करने के लिए ब्रश या कपड़े की मदद न लें। ट्वीटर काफी सॉफ्ट होते हैं। इसे साफ करने के लिए कंप्रेस्ड एयर कैन का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- गंदे हुए लैपटॉप और कीबोर्ड को इस तरह से करें साफ

सुझाव

स्पीकर के सेंसिटिव पार्ट को साफ करने से पहले, स्पीकर पर लिखे हुए नोट को जरूर पढ़ें। ऐसा करने से आप स्पीकर को आसानी से साफ कर सकते हैं। (महंगे ईयरबड की ऐसे करें सफाई)

स्पीकर पर लगे दाग को हटाने के लिए करें ये काम

कई बार स्पीकर के ऊपर सामान, चाय का गिलास आदि रखने की वजह से उस पर दाग लग जाते हैं। इन दाग को हटाने के लिए आप विनेगर, बेकिंग सोडा, नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।