गंदे व्हाइट ब्लूटूथ स्पीकर को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस लेख में पढ़ने के बाद गंदे से गंदे ब्लूटूथ स्पीकर को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं आप। आइए जानते हैं। 

how to clean bluetooth speaker at home

'मैं (लेखक) जब भी किसी जगह घूमने के लिए निकलता हूं तो अपने साथ एक चीज को लेकर चलना कतई नहीं भूलता हूं। जी हां, मैं ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में जिक्र कर रहा हूं'। एक तरह से ब्लूटूथ स्पीकर साथी की तरह काम करता है। जब भी ट्रैकिंग पर निकलना होता है तो कई लोग गाना शुरू करके निकल जाते हैं।

लेकिन कई बार सफ़र के दौरान ब्लूटूथ स्पीकर गंदा हो जाता है और सफाई करने में भी परेशानी होती है। अगर ब्लूटूथ स्पीकर सफ़ेद रंग का है तो उसे साफ करना और भी कठिन हो जाता है, क्योंकि कई लोगों को लगता है कि स्पीकर की छेद के अंदर पानी चला जाएगा।

इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप चंद मिनटों में ब्लूटूथ स्पीकर को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें

how to clean bluetooth speaker at home in hindi

आपके घर में शेविंग क्रीम तो ज़रूर होगा। अगर हां, तो आपको बता दें कि ब्लूटूथ स्पीकर को 5 मिनट के अंदर एकदम नया बनाने के लिए एक बेस्ट क्लीनिंग हैक्स हो सकता है। इसके इस्तेमाल से स्पीकर के ऊपर लगे दाग भी निकल जाएंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच शेविंग क्रीम निकाल लें।
  • अब क्रीम में से लेकर ब्लूटूथ स्पीकर के सभी हिस्सों पर लगाकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद पुराने ब्रश या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • स्पीकर साफ करने के बाद कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

सेनेटाइजर का करें इस्तेमाल

tips to clean bluetooth speaker at home

आज के समय लगभग हर घर में सैनिटाइजर होगा। ऐसे में इसके इस्तेमाल से भी आप ब्लूटूथ स्पीकर को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप जेल या फिर स्प्रे सेनेटाइजर में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले ब्लूटूथ स्पीकर पर अच्छे से सेनेटाइजर का छिड़काव कर लें।
  • स्प्रे करने के बाद लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद कॉटन बॉल्स से स्पीकरको साफ कर लें।
  • नोट: आप चाहें तो जेल सेनेटाइजर में कॉटन बॉल्स को डुबोकर भी स्पीकर को साफ कर सकते हैं।

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें

know how to clean bluetooth speaker at home

स्पीकर के बाहरी हिस्सों को साफ करने के बाद समय है स्पीकर के अंदरूनी हिस्सों को साफ करने की। इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके उसे आसानी से साफ कर लें। स्पीकर के अंदर कई छेद मौजूद होते हैं और इन छेदों के अंदर गंदगी जम जाती है। ऐसे में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना बेस्ट तरीका है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए हेयर ड्रायर को मीडियम हीट पर सेट करें।
  • अब स्पीकर को रोटेट करते हुए हेयर ड्रायर को प्रेस करें।
  • इससे स्पीकर के अंदर मौजूद धूल और कण आसानी से निकल जाते हैं।

इन टिप्स से भी ब्लूटूथ स्पीकर को साफ करें

easy tips to clean bluetooth speaker at home

शेविंग क्रीम, सेनेटाइजर और हेयर ड्रायर के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से भी गंदे से गंदे ब्लूटूथ स्पीकर को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और सिकरे के इस्तेमाल से भी आप स्पीकर को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके अलावा नींबू के रस भी आप स्पीकर को साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें और अपना सुझाव दें।

Image Credit:(@sutterstocks,freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP