How to clean dirty laptop and keyboard: लैपटॉप का इस्तेमाल आज के समय सभी लोग कर रहे हैं। रोजाना इस्तेमाल करने की वजह से ये गंदे भी होते हैं। हल्की धूल-मिट्टी को हम सभी आसानी से साफ कर लेते हैं। लेकिन लैपटॉप और की-बोर्ड पर लगे स्टेन के साफ करना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो जाता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्टेन को घर पर आसानी से साफ कर पाएंगे।
लैपटॉप और कीबोर्ड को ऐसे करें साफ
लैपटॉप को साफ करने से पहले इस चार्जिंग से निकाल लें। लैपटॉप को स्विच ऑफ करें और उसकी बैटरी को निकालें। इस बात का खास ख्याल रखें कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिकल या वायरलेस कनेक्शन न हो। इसके बाद एक पतला कपड़े लें और उसे सैनेटाइजर या क्लीनिंग लिक्विड में डिप करके हल्का गीला करें। ध्यान रखें कि कपड़े में अधिक नमी न रहे। इसके बाद इस कपड़े को लैपटॉप के बटन पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें-इस 1 रुपये की चीज से करें अपने घर के कालीन की सफाई
बाहर के हिस्से को साफ करने के लिए स्प्रे बॉटल की मदद से क्लीनर को स्प्रे करें। इसके बाद कॉटन के कपड़े की मदद से मुलायम हाथओं से रगड़ते हुए क्लीन करें।
की-बोर्ड में जमीं गंदगी को हटाने के लिए ब्रश का करें इस्तेमाल
अक्सर की-बोर्ड के बीच में धूल -मिट्टी के कण जम जाते हैं, जिन्हें निकालना मुश्किल होता है। ऐसे में आप इन कणों को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिट्टी को हटाने के लिए सॉफ्ट रेशे वाला ब्रश लें। अब इसे तिरछा करके की के बीच में चलाएं। (इयरफोन की करें इस तरह से साफ)
इयरबड की लें मदद
जमी हुई गंदगी को निकालने के लिए आप इयर बड की मदद ले सकते हैं। की-बोर्ड के बीच में जमीं गंदगी को हटाने के कान साफ करने वाले इयरबड का इस्तेमाल करें। (एक्सपायर हुए हैंड वॉश का ऐसे करें इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ें-घर में फैली टॉयलेट की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स
टिशू पेपर की मदद से करें साफ
लैपटॉप को साफ करने के लिए टिशू पेपर अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए एक साफ टिसू पेपर लें। अब इसे क्लीनिंग लिक्विड में भिगोकर आराम से कीबोर्ड को साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े की मदद से पोंछते हुए साफ करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों