Earphones: आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास ईयरफोन है और रोजाना लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं। मोबाइल हो या लैपटॉप किसी में भी कनेक्ट करके लोग इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग तो ऑफिस में काम करने के दौरान भी कानों में ईयरफोन लगाकर काम करते हैं। इतना ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी कई लोग इसके रखरखाव और सफाई का सही से ख्याल नहीं रख पाते हैं। कुछ तो ईयरफोन को यूज करके इसे ऐसे ही मोड़कर कहीं भी रख देते हैं, जिसके कारण इसके वायर पर धूल-मिट्टी चिपक जाती है।
हालांकि, कुछ लोग इसे साफ तो करते हैं, पर उस दौरान कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे ईयरफोन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप इस तरह की गलतियां करती हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से आप अपनी आदतों में सुधार ला सकती हैं। यहां हमने कुछ आम गलतियों के बारे में जानकारी दी है, जिसे करने से आपको बचने की जरूरत है।
पानी में न डालें
कई लोग ईयरफोन के वायर को भी आम सामानों की तरह साफ करने के चक्कर में इसे पानी में डाल देते हैं। हालांकि, यह गलत तरीका है। इससे वायर के अंदर पानी घुसकर उसे खराब कर सकता है। वायर को साफ करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें।
जोर से रगड़ने की गलती
कुछ लोग वायर को साफ करते समय उसे जोर से रगड़ने लगते हैं। जबकि यह तरीका भी गलत है। ऐसा करने से वायर का बाहरी आवरण खराब हो सकता है। वायर को साफ करने के लिए हमेशा हल्के हाथों से ही उसे रगड़ें।
वायर को न मोड़ें
कुछ लोग वायर को साफ करते समय उसे जैसे मन में आए वैसे मोड़ देते हैं। हालांकि आपकी इस गलती के कारण वायर के अंदर के तार टूट सकते हैं। वायर को साफ करते समय या ऐसे भी हमेशा कोशिश करें कि उसे सीधा रखें।
ईयरबड्स को नहीं हटाना
कई लोग वायर को साफ करते समय ईयरबड्स को नहीं हटाते हैं। इसकी वजह से ईयरबड्स के अंदर गंदगी जमा हो सकती है। साथ ही, आपका ईयरफोन भी खराब हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि वायर को साफ करने से पहले ही ईयरबड्स को हटा दें।
इसे भी पढ़ें-इन टिप्स को फॉलो कर अपने आईफोन का लें बैकअप
ईयरफोन का वायर कैसे साफ करना चाहिए?
ईयरफोन का वायर हमेशा एक कपड़े की मदद से ही करनी चाहीए। इसके लिए एक सुखे कपड़े को हल्के साबुन और पानी के घोल में भिगो दें। कपड़े को अच्छी तरह से निचोड़कर इसकी मदद से वायर को धीरे से रगड़ें। इसके बाद वायर को सुखाने के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें-कीमती ईयरबड्स की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों