घर पर इस तरह धोएं डिजाइनर सूट, नहीं होंगे खराब 

अगर आप अपने महंगे सूट को सालों तक नया जैसा रखना चाहती हैं, तो आप सूट को धोते समय इन बातों को फॉलो कर सकती हैं।

easy tips to wash precious designer suits at home in hindi

सूट महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है क्योंकि वह इसे पार्टी से लेकर किसी भी वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसलिए कई महिलाओं के वार्डरोब में ज्यादातर सूट ही दिखाई देते हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं डिजाइनर सूट पहनना पसंद करती हैं, तो कुछ महिलाएं सिंपल सूट ही वियर करती हैं। सिंपल सूट को महिलाएं आसानी से धो लेती हैं। लेकिन महंगे और डिजाइनर सूट को धोना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

क्योंकि डिजाइनर सूट को धोते समय हुई छोटी-छोटी गलतियों की वजह से आपका सूट खराब हो सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका सूट सालों-साल खूबसूरत और नई जैसा नजर आए, तो सूट को धोते समय इन बातों का हमेशा ध्यान रखें।

हल्के साबुन के घोल से करें साफ

wash precious designersuits at home

वैसे तो डिजाइनर सूट को ड्राई क्लीन करवाना चाहिए। लेकिन अगर आप सूट को घर पर ही क्लीन करना चाहती हैं, तो आप उसे धोने के लिए हल्के साबुन, डिटर्जेंट या प्रोटीन स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल ही करें। क्योंकि अगर आप हार्ड साबुन के घोल का प्रयोग करती हैं, तो इससे आपके सूट का कपड़ा खराब हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजाइनर सूट का कपड़ा बेहद डेलिकेट या नाज़ुक होता है। इसलिए इसे आम सूट की तरह साफ नहीं किया जा सकता है।

ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

इसके अलावा, आप अपने सूट को हमेशा ठंडे पानी से धोएं। क्योंकि गर्म पानी से आपके सूट का कलर खराब हो सकता है। हालांकि, आप सूट पर लगे दाग को हटाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, ठंडे पानी से डिजाइनर सूट को धोने से आपका सूट ना सिर्फ साफ हो जाएगा बल्कि उसका कलर फेड भी नहीं होगा। (फिगर के हिसाब पहनेंगी अनारकली सूट तो दिखेंगी स्टाइलिश)

इस तरह साफ करें दाग

wash designersuits at home

कई बार महिलाओं के सूट पर दाग लग जाते हैं, तो वह उसे हटाने के लिए हार्ड वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही, वह अपने सूट को डिटर्जेंट या प्रोटीन स्टेन रिमूवर में भिगोकर रख देती हैं। ऐसा करने से दाग साफ, तो हो जाता है लेकिन सूट का कलर भी फेड होने लग जाता है। इसलिए आप प्रोटीन स्टेन रिमूवर को केवल दाग पर ही डालें और उसे हल्के हाथ से साफ करें। साथ ही, आप सूट पर लगे जूस, आइसक्रीम और चाय के दाग को भी इसी तरह से साफ करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर ऐसे वॉश कर सकती हैं सिल्क साड़ी, चमक और कलर रहेगा बरकरार

ब्रश का नहीं करें इस्तेमाल

अगर आप अपने डिजाइनर सूट को घर पर ही साफ कर रही हैं, तो आप सूट को साफ करते समय कभी भी ब्रश का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि ब्रश से आपके सूट पर लगे कुंदन या बेल खराब हो सकती हैं। साथ ही, आपके सूट का कपड़ा फट भी सकता है। इसलिए जब भी आप अपना सूट साफ करें, तो उसे हमेशा हल्के हाथों से ही रगड़ें। ऐसा करने से आपका सूट साफ भी हो जाएगा और उसे कोई नुकसान भी नहीं होगा।

इस तरह रखें ख्याल

tips to wash designersuits

  • आजकल बाजार में सूट या कपड़ों को साफ करने या वॉश करने के लिए कई तरह के वॉशिंग प्रोडक्ट मिलने लगे हैं। आप इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके अपने सूट को धो सकती हैं।
  • अगर आपके सूट पर दाग लग गए हैं, तो आप उसे हाथों हाथ धो लें और फिर अलमारी में रखें।
  • अपने सूट को अधिक समय तक धूप में ना सुखाएं ऐसा करने से आपके सूट का कलर प्रभावित हो सकता है।
  • इसके अलावा, आप आपने सूट को कभी भी मशीन में धोने की गलती ना करें।

अगर आप सूट को धोते समय इन बातों का ध्यान रखेंगी, तो आपके डिजाइनर सूट की चमक हमेशा बरकरार रहेगी। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP