साड़ी पहनने की शौकीन महिलाओं की वॉर्डरोब में जरी वर्क वाली साड़ी देखने को जरूर मिल जाती हैं। जरी का काम बेहद बारीक होता है और इसलिए जरी वर्क वाली साड़ी काफी महंगी भी आती हैं। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी विशेष अवसर या त्यौहार पर कैरी कर सकती हैं। मगर इन्हें सही तरह से साफ करना और स्टोर करना बेहद जरूरी होता है नहीं तो इनके खराब होने का खतरा भी अधिक होता है।
आपको बता दें कि जरी वर्क वाली साड़ी अमूमन महिलाएं लॉन्ड्री में देकर ही साफ करवाती हैं। जिसके लिए उन्हें अच्छी कीमत भी चुकानी पड़ती है। मगर यदि आप चाहें तो घर पर ही जरी वर्क वाली साड़ी को क्लीन कर सकती हैं। हालांकि, घर पर जरी वर्क वाली साड़ी को क्लीन करने में आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी जरी वर्क वाली साड़ी को घर में साफ करके सालों-साल नया जैसा बनाए रख सकती हैं।
सामग्री
Tips: सिल्क साड़ी पहनते वक्त न करें ये गलतियां
अब साड़ी को हल्की धूप में उल्टा करके फॉल के साइड से डालें। ऐसा करने पर साड़ी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचेगा और वह जल्दी ही सूख जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: Tips: Fashion Tips: सिंपल कॉटन साड़ी को इस तरह करें स्टाइल और पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक
जरी की साड़ी को आयरन करने के बाद जब आप उसमें तह लगा रही हों तो उसके हर फोल्ड के साथ न्यूज पेपर की एक पतली सी कटिंग को रखती जाएं। ऐसा करने पर साड़ी में कड़कपन बना रहता है। अब आप इस साड़ी को साड़ी बैग में भी रख सकती हैं और हैंगर कर के टांग भी सकती हैं।(पेटीकोट चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें)
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: the laundress, bestironindia.in, keepmestylish.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।