herzindagi
dry clean at home

जरी के काम वाली साड़ी को घर पर इस तरह करें साफ

घर में महंगी जरी वर्क वाली साड़ी को साफ करने का आसान तरीका जानना चाहती हैं तो पढ़ें यह आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2021-05-06, 14:07 IST

साड़ी पहनने की शौकीन महिलाओं की वॉर्डरोब में जरी वर्क वाली साड़ी देखने को जरूर मिल जाती हैं। जरी का काम बेहद बारीक होता है और इसलिए जरी वर्क वाली साड़ी काफी महंगी भी आती हैं। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी विशेष अवसर या त्‍यौहार पर कैरी कर सकती हैं। मगर इन्‍हें सही तरह से साफ करना और स्‍टोर करना बेहद जरूरी होता है नहीं तो इनके खराब होने का खतरा भी अधिक होता है।

आपको बता दें कि जरी वर्क वाली साड़ी अमूमन महिलाएं लॉन्‍ड्री में देकर ही साफ करवाती हैं। जिसके लिए उन्‍हें अच्‍छी कीमत भी चुकानी पड़ती है। मगर यदि आप चाहें तो घर पर ही जरी वर्क वाली साड़ी को क्‍लीन कर सकती हैं। हालांकि, घर पर जरी वर्क वाली साड़ी को क्‍लीन करने में आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी जरी वर्क वाली साड़ी को घर में साफ करके सालों-साल नया जैसा बनाए रख सकती हैं।

how to clean zari work saree

साड़ी को किस सामग्री से करें वॉश-

सामग्री

  • 1 शैम्‍पू का पाउच
  • 20 ग्राम डिटर्जेंट
  • 3 एमएल हाइड्रोक्‍लोराइड एसिड
  • 2 बाल्‍टी पानी

विधि

  • सबसे पहले आधी बाल्‍टी पानी में शैम्‍पू को अच्‍छी तरह से घोलें।
  • इसके बाद आप 2 बड़े चम्‍मच डिटर्जेंट डालें।
  • अब 1 छोटा ढक्‍कन हाइड्रोक्‍लोराइड एसिड डालें।

Tips: सिल्‍क साड़ी पहनते वक्‍त न करें ये गलतियां

जरी वर्क वाली साड़ी को साफ करने की विधि-

  1. सबसे पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि हाइड्रोक्‍लोराइड एसिड को ज्‍यादा यूज न करें वरना साड़ी का रंग निकल सकता है।
  2. इसके बाद पूरी साड़ी को अच्‍छी तरह से खोल कर बाल्‍टी में बनाए गए मिश्रण में डुबो लें।
  3. आपको 1 मिनट से कम समय के लिए साड़ी को बल्‍टी में भिगोना है।
  4. अब एक साधारण ब्रश से साड़ी को हल्‍के हाथों से रगड़ें।(कॉटन साड़ी में स्‍टार्च करने की आसान विधि)
  5. अगर आपकी साड़ी में जरी वर्क के अलावा प्रेस डायमंड वर्क भी है तो आपको हाथों से ही आहिस्‍ते-आहिस्‍ते साड़ी को साफ करना है।
  6. अब साड़ी को साफ पानी में डिप करें और डिटर्जेंट को बाहर निकालें।
  7. आपको ऐसा दो बार अलग-अलग बाल्‍टी में साफ पानी को लेकर करना होगा।

कैसे सुखाएं साड़ी-

अब साड़ी को हल्‍की धूप में उल्‍टा करके फॉल के साइड से डालें। ऐसा करने पर साड़ी को कोई नुक्‍सान नहीं पहुंचेगा और वह जल्‍दी ही सूख जाएगी।

tips to take care zari saree

कैसे करें जरी वर्क वाली साड़ी को आयरन-

  • जरी की साड़ी को प्रेस करने में आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी नहीं तो आपकी साड़ी जल सकती है, फट सकती है या फिर साड़ी का जरी वर्क काला पड़ सकता है।
  • इसके लिए आयरन का टेम्परेचर बहुत कम रखना है। आप घर के आयरन से ही जरी की साड़ी को आयरन कर सकती हैं।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको आयरन को दबा-दबा कर साड़ी को प्रेस करना है नहीं तो उसकी सिलवटें नहीं रिमूव हो पाती हैं।
  • भूल से भी जरी वर्क और प्रेस डायमंड वर्क वाली साड़ी को उल्‍टे साइड से आयरन न करें। ऐसा करने पर प्रेस डायमंड (Tips: स्‍टोन वर्क वाली साड़ी की देखभाल) पर लगा गम आयरन में चिपक जाता है और इससे साड़ी के जलने का डर होता है।
  • आयरन को साड़ी पर मूव करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि कहीं आयरन की नोक से साड़ी पर लगा प्रेस डायमंड निकल न जाए।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि जरी वर्क पर अधिक समय तक आयरन न रखें वरना जरी काली पड़ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: Tips: Fashion Tips: सिंपल कॉटन साड़ी को इस तरह करें स्‍टाइल और पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक

wash saree at home

कैसे करें जरी की साड़ी को फोल्‍ड-

जरी की साड़ी को आयरन करने के बाद जब आप उसमें तह लगा रही हों तो उसके हर फोल्‍ड के साथ न्‍यूज पेपर की एक पतली सी कटिंग को रखती जाएं। ऐसा करने पर साड़ी में कड़कपन बना रहता है। अब आप इस साड़ी को साड़ी बैग में भी रख सकती हैं और हैंगर कर के टांग भी सकती हैं।(पेटीकोट चुनते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें)

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: the laundress, bestironindia.in, keepmestylish.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।