आमतौर पर महिलाएं सिल्क साड़ी घर पर वॉश नहीं करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कलर फेड होने का डर बना रहता है। यही नहीं इससे साड़ी की चमक भी गायब होने लगती है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं इसे घर पर साफ करने के बजाय ड्राई क्लीनिंग के लिए देना पसंद करती है। हालांकि अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो इसे घर पर ही आसानी से वॉश किया जा सकता है। बता दें कि सिल्क साड़ी को एक बार पहनने के बाद नहीं धोना चाहिए, बल्कि दो से तीन बार पहनने के बाद ही धोएं। आम डिटर्जेंट से बार-बार वॉश करने से यह जल्दी खराब हो जाएगी।
अगर आपको घर पर ही सिल्क साड़ी को धोना है और आप उसे सहेज कर भी रखना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होंगी।
स्टेप-1
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि सिल्क साड़ी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। अगर आप हाथों से इसे साफ कर रही हैं तो हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इसे धोने से पहले एक बकेट में पानी भर लें और उसमें सिल्क साड़ी को सोक होने के लिए छोड़ दें। करीबन आधे या फिर एक घंटे बाद इसे वॉश करने के लिए अन्य प्रक्रिया को शुरू करें।
स्टेप-2
नार्मल पानी में आधे घंटे सोक करने के बाद अब दूसरी पानी भरी बाल्टी में दो चम्मच विनेगर मिक्स कर दें। पानी में इसे अच्छी तरह मिक्स कर दें और फिर साड़ी को 15 मिनट तक सोक होने के लिए छोड़ दें। इस दौरान ध्यान रखें कि विनेगर का उपयोग उचित मात्रा में ही करें।
इसे भी पढ़ें:बंक बेड को डेकोरेट करने के लिए इन क्रिएटिव आईडियाज की लें मदद
स्टेप -3
अब बाल्टी से सिल्क साड़ी को निकालने के बाद इसे धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इस दौरान डिटर्जेंट अधिक नहीं होना चाहिए। माइल्ड डिटर्जेंट न सिर्फ साड़ी को साफ करेगा बल्कि इससे फैब्रिक भी लंबे वक्त तक सुरक्षित रहेगा। वहीं रेशम से बने इन नाजुक कपड़ों की अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है, ऐसे में इसे साफ करने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट ही उपयुक्त है। आप चाहें तो नो ब्लीच और एंटी कलर फेडिंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे साड़ी का कलर भी बरकरार रहेगा।
स्टेप-4
अब आप अपनी सिल्क साड़ी को डिटर्जेंट वाले पानी से निकालकर अच्छी तरह रिंस कर लें। इसके लिए बेस्ट होगा कि बाल्टी में पानी भर कर रिंस करें। वहीं ध्यान रखें कि सिल्क साड़ी वॉश करते वक्त उसके साथ अन्य किसी कपड़े को बाल्टी में मिक्स न करें। इससे कलर या फिर चमक गायब होने की संभावना रहती है।
स्टेप-5
तेज धूप में सिल्क साड़ी को न फैलाएं। इसके बजाय आप घर के अंदर बालकनी या फिर छाया में इसे सुखाएं। इसके अलावा आप चाहें तो बालकनी में गीली सिल्क साड़ी के ऊपर कॉटन टॉवेल फैला सकती हैं। एक बार जब साड़ी सूख जाए तो सिल्क साड़ी को तुरंत घर के अंदर लें आएं। तेज धूप में साड़ी सुखाने से कलर फेड होने का खतरा रहता है।
इसे भी पढ़ें:न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकते हैं आपके ईयरफोन
स्टेप-6
एक बार जब सिल्क साड़ी सूख जाती है तो उसे फोल्ड कर वॉर्डरोब में रख सकती हैं। हालांकि अगर आप इसे प्रेस करना चाहती हैं तो पेपर बिछा कर प्रेस कर सकती हैं। इसके अलावा आप कॉटन कपड़ों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं प्रेस करते वक्त ध्यान रखें कि आयरन अधिक गर्म नहीं होना चाहिए। नार्मल टेम्प्रेचर पर ही सिल्क साड़ी को धीरे-धीरे प्रेस करें।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।=
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों