
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्वेटर और रजाई-कंबल का ढेर लगने लग जाता है। यह हमारा ठंड से बचाव तो करते हैं, लेकिन इनकी धुलाई करते वक्त बहुत मुश्किल होती है। वहीं ऊनी कपड़ों की धुलाई नार्मल कपड़ों की तुलना में ज्यादा कठिन होती है। दरअसल, स्वेटर और कंबल वाशिंग मशीन में धोते समय हमें कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है ताकि उनकी सॉफ्टनेस बरकरार रहने के साथ उनमें रोएं भी न निकलें। ऐसे में यदि आप भी अपने स्वेटर और कंबलों को खराब होने से बचाना चाहती हैं, तो इन आर्टिकल में बताए जा रहे टिप्स को फॉलो करके कपड़ों को सुरक्षित रख सकती हैं। इससे आपके ऊनी कपड़ों में लंबे समय तक चमक भी बरकरार रह सकती है। आइए फिर जान लेते हैं आपको वाशिंग मशीन में इन चीजों को धोते किन बातों का ख्याल रखना है।
हमेशा ऊनी कंबल और स्वेटर को वाशिंग मशीन में धोते समय लिक्विड डिटर्जेंट का ही प्रयोग करना चाहिए। लिक्विड डिटर्जेंट से ऊनी कपड़ों के रेशे खराब नहीं होते हैं। जबकि साधारण डिटर्जेंट कंबल और स्वेटर के रेशे को हानि पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा आप मार्केट में ऊनी कपड़ों को धोने के लिए मिलने वाले डिटर्जेंट का ही प्रयोग करें। इससे कपड़े खराब होने से बच जाएंगे।

कभी भी ऊनी स्वेटर और और कंबल को धोते समय ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कपड़े की चमक और फैब्रिक खराब होने के डर रहता है। ज्यादा गर्म पानी ऊनी रेशों को कमजोर बनाकर कपड़ों का शेप बिगाड़ देता है। ऐसे में ऊनी कपड़ों को आप सुरक्षित रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें: ऊनी कपड़ों की सफाई के लिए इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में गायब होगी बदबू

वाशिंग मशीन में हर तरह के कपड़ों को धोते समय अलग-अलग मोड़ होते हैं। ऐसे में हमेशा वुलन क्लॉथ या जेंटल मोड़ पर ही वाशिंग मशीन को सेट करके कपड़े धोएं। अगर आप किसी और मोड़ पर सेट करके वाशिंग मशीन में स्वेटर और कंबल को धोती हैं तो कपड़े फैल या सिकुड़ जाते हैं। ऐसे में इस चीज का भी ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें: गर्म कपड़े धोते वक्त भूल कर भी न करें ये पांच गलतियां, ब्रांडेड स्वेटर भी हो जाएगा पुराना
ऊनी कपड़े बहुत ज्यादा भारी होते हैं। ऐसे में अपनी मशीन के भार का ध्यान रखते हुए और कंबल और स्वेटर को सही तरीके से रखते हुए धोएं। ऐसा करने से ऊनी कपड़ों की धुलाई अच्छे से होगी और उनके रेशे और शेप खराब नहीं होता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।