सर्दियां सिर पर खड़ी हो जाएं, इससे पहले ही हम सभी अपने बड़े-बड़े काम निपटा लेते हैं। ऊनी कपड़ों को धोने या ड्राई क्लीन के लिए दे दिया जाता है। रजाई भी हर दूसरे और तीसरे दिन धूप में रखी जाती है। वहीं, स्टोरेज से निकाली गईं कुछ ब्लैंकेट्स ऐसी होती हैं जिन्हें आप घर पर धो सकते हैं लेकिन वो भी एक बड़ा काम लगता है। अब उन्हें ऐसे ही इस्तेमाल करना तो कोई भी नहीं चाहेगा। लंबे समय से बंद कंबलों में से बदबू आने लगती है और इसी तरह उन्हें ओढ़ने से खुजली और अन्य एलर्जी हो सकती है।
ज्यादातर लोग कंबलों को स्टोरेज में रखने से पहले धुलवाते या फिर ड्राई क्लीन करवा देते हैं, लेकिन स्टोरेज में रहने के कारण भी उससे बदबू आने लगती है। ऐसे में उसे घर पर फिर से धोना और सैनिटाइज करना बड़ा टास्क लगता है।
अगर आपको यह काम मुश्किल लग रहा है, तो आप बिना धोए भी कंबलों को साफ कर सकते हैं। ऐसे कुछ तरीके हैं, जिसकी मदद से आप कंबलों को फिर से तरोताजा कर सकते हैं। ये तरीके अगर आप जानना चाहती हैं, तो आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
फैब्रिक स्प्रे का करें इस्तेमाल
फैब्रिक फ्रेशनर या सैनिटाइजर आजकल बाजार में उपलब्ध हैं। आप उनका इस्तेमाल करके अपने ब्लैंकेट्स को तरोताजा रख सकती हैं। अगर आप बाजार के उत्पादों का इस्तेमाल न करना चाहें, तो घर पर यह सैनिटाइजर तैयार कर लें। इसके लिए 1 कप पानी, 2-3 लेमन एसेंशियल ऑयल और 2 बड़े चम्मच रबिंग अल्कोहल को मिलाकर एक स्प्रे में भर लें। इसे अपनी कंबल पर छिड़कर कुछ देर के लिए धूप में छोड़ दें। इससे कंबल से आने वाली बदबू दूर होगी और आप कंबल को बिना धोए फिर इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे साफ करें सर्दियों के कम्बल को, दूर हो जाएगी सारी गदंगी
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट और हम आपको इसे घर में तरह-तरह से इस्तेमाल करने के हजारों तरीके बता चुके हैं। यह एक सबसे प्रभावी और बढ़िया उत्पाद है, जो जेब पर भारी पड़े बिना आपके काम आसान बना सकता है। आप इसका इस्तेमाल कंबलों को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। अगर सीलन के चलते कंबल से भी वही बदबू आने लगी है, तो कंबल पर बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा हैक्स) छिड़ककर 30-40 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। बेकिंग सोडा मॉइश्चर और गंदी बदबू को सोख लेगा। इसके बाद वेक्यूम क्लीनर की मदद से कंबल को साफ करें।
फैब्रिक स्टीमर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी कंबल में ज्यादा धूल और बदबू आने लगी है और आप उसे धो भी नहीं सकते, तो उन्हें सैनिटाइज करने के बारे में सोचें। आप यह काम स्टीमर की मदद से कर सकते हैं। फैब्रिक स्टीमर कंबलों को साफ करने का एक अच्छा टूल है और यह कंबल से कीटाणुओं को भी खत्म करता है और स्टीम फैब्रिक को अंदर तक पेनिट्रेट करती है, जिससे फैब्रिक को आसान करना आसान होता है। स्टीम के कारण उन बैक्टीरिया और डस्ट माइट्स की भी छुट्टी होती है, जिससे बदबू उत्पन्न होती है। इस तरह से आप बिना धोए कंबलों को फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं।
ड्रायर शीट की मदद लें
मेरी मम्मी इस तरीके से घर की कंबलों को साफ और फ्रेश रखती हैं। एक बार कंबलों को ड्राई क्लीन करवाकर जब उन्हें स्टोरेज में रखें, तो उससे पहले यह तरीका आजमाएं। ड्रायर शीट पर आप कोई भी एसेंशियल ऑयल (एसेंशियल ऑयल के बेनिफिट्स) की 2-3 ड्रॉप डाल सकती हैं। उसके कुछ देर सोखने का मौका दें। इसके बाद इस ड्रायर शीट को कंबल के अंदर रखकर स्टोर करें। इसके अलावा जब भी कंबल को यूज़ करें, तो उसे एक बाद धूप में सुखा लें या वेक्यूम क्लीनर से साफ करें। इस तरह आपकी कंबल लंबे समय तक फ्रेश रहेगी और आपको किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: पतले ऊनी कम्बल को इन आसान तरीकों से करें साफ
इसके अलावा सबसे आसान और प्रभावी तरीका है कि आप अपनी कंबल को 2-3 दिन तक तेज धूप में रखें। इससे उसमें थोड़ी हवा लगेगी और धूप से ब्लैंकेट सैनिटाइज भी होगी। इसमें आपको किसी तरह के केमिकल की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी और आप कंबल को फिर से इस्तेमाल कर सकेंगे।
अब आप इनमें से किसी भी तरीके को आजमा सकते हैं और अपनी कंबल को तरोताजा बना सकते हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों