सर्दियां आ गई हैं और सभी लोग आने ऊनी कपड़ों को धूप में सूखने के लिए डालने वाले होंगे। हम बाकी कपड़ों के साथ कम्बल भी डालते हैं। कुछ कम्बल ऐसे होते हैं जिन्हें साफ करते समय हमें ध्यान देना होता है क्योंकि ऐसा करना से उनकी रुई खराब हो सकती है या फिर उनकी सॉफ्टनेस खत्म ही सकती हैं।
हमारे घर में कई तरह के कम्बल होते हैं रुई वाले, बिना रुई वाले या फिर कश्मीरी कम्बल भी। लें आज हम आपको फलीस कम्बल के बार में बताने वाले हैं। आन भाषा में कहें तो यह पतले कम्बल होते हैं जिन्हें हम बिछाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको उन्हीं कम्बल को धोने के तुओस बताने वाले हैं।
धूप में सुखाएं
सर्दियों के कपड़े हो या रजाई- कम्बल सबसे बेहतर उपाय है उन्हें धूप में सुखाना। धूप में सुखाने से उनकी बदबू हट जाती है और अगर थोड़े बहुत छोटे कीड़े हों तो वो भी हट जाते हैं। धूप में कम्बल सूखने से उनकी रुई में हवा भी लगती है और रुई फूली फूली नजर आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Cleaning Hacks: सर्दियां आने से पहले ऐसे कर लें अपने कंबल और रजाई की सफाई
ठंडे पानी में छालें
इस तरह के कम्बल हम पानी में धो सकते हैं क्योंकि इनमें रुई नहीं होती है। यह पतली ऊन से बने होते है। इन्हें धोते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी ब्रश का इस्तेमाल करें तो उसे एक ही डायरेक्शन में चलाएं वरना उसके धागे निकल सकते हैं।(ऊनी कपड़ों को पैक करते समय इन बातों का ध्यान)
सही डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
अक्सर हम एक ही तरह के डिटर्जेंट का इस्तेमाल सभी प्रकार के कपड़ों के लिए कर लेते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करना चाहिए। आजकल वुलेन कपड़ों के लिए कई डिटर्जेंट मार्केट में उपलब्ध हैं आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्लीच का उपयोग न करें। ब्लीच के इस्तेमाल से रेशों को नुकसान पहुंचता है।
वाशिंग मशीन में सुखाए
आप कम्बल को वाशिंग मशीन(कम बजट में खरीदें वॉशिंग मशीन) में भी धो सकते हैं। कम्बल कैसे भी धोएं लेकिन उसे अगर आप मशीन में सूखती हैं तो ज्यादा बेहतर होगा। इससे कम्बल जल्दी सूख जाएगा। फिर उसे थोड़ी देर के लिए धूप में सुख लें। कम्बल को ज्यादा देर तक धूप में न सुखाएं वरना कम्बल के रेशे खराब भी हो सकते हैं और कड़क भी हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
हम इसी तरह आपके काम को आसान करने वाली टिप्स लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik, shutterstick
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों