सर्दियों का मौसम लगभग खत्म हो रहा है और लोगों ने गर्मियों के कपड़ों को वापिस से वॉर्डरोब से निकालना शुरू कर दिया है और सर्दियों के कपड़ों को संदूक में लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप अपने वूलन कपड़े को अगली सर्दियों तक सुरक्षित संदूक में रखेंगी तो आपको उनमें वैसा ही नयापन और सॉफ्टनेस नजर आएगी जैसे की अभी नजर आ रही है।
अमूमन लोग गर्मियों के शुरू होते ही वूलन कपड़ों को वॉश करके संदूक में बंद करके रख देते हैं, मगर वूलन कपड़ों की पैकिंग का यह सही तरीका नहीं है। अगर आप इस तरह से वूलन कपड़ों को पैक करती हैं, तो इस बार ऐसा न करें।
आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों के कपड़ों को संदूक में बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
सर्दियों के कई कपड़े ऐसे होते हैं, जो घर पर ही धुल कर साफ किए जा सकते हैं। ऐसे में जब कपड़ों को संदूक में रखने की बारी आती है तो आमतौर पर घरों में उन्हें धो कर और धूप में सुखा कर रख दिया जाता है। मगर आपको वूलन कपड़ों को संदूक में रखने से पहले अच्छी तरह से सूखा लेना है और उन्हें ब्रश कर के रखना है। जिन कपड़ों में ब्रश नहीं किया जा सकता है, उन्हें आप अच्छे से झाड़ कर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप कपड़ों को धूप में सुखाती हैं तो उनमें डस्ट पार्टिक्ल भी जम जाते हैं। इन्हें कपड़ों से निकालना जरूरी होता है, वरना कपड़ों में फंगस लग सकता है।
अगर आपको एक ही संदूक में कई सारे वूलन कपड़े रखने हैं तो आपको सभी कपड़ों के बीच में पेपर का पार्टीशन जरूर बनाना चाहिए। कई लोग प्लास्टिक बैग्स में कपड़ों को पैक करके रख देते हैं, मगर यह तरीका भी गलत है। प्लास्टिक बैग के अंदर लंबे समय तक कोई भी कपड़ा नहीं रखना चाहिए। आपको पुराने न्यूजपेपर में कपड़ों को पैक करके संदूक में रखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: ऊनी कपड़ों के रोंएं से है परेशान, तो उन्हें हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
अमूमन लोग कपड़े के बीच में नेफ्थलीन बॉल्स रख देते हैं। मगर यह तरीका गलत है, आपको संदूक के चारों कोनों में 2-2 नेफ्थलीन बॉल्स डाल देनी चाहिए। अगर आप ज्यादा नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करेंगी तो कपड़ों के दोबारा इस्तेमाल करने पर इनकी गंदी महक नहीं जाएगी। इससे भी ज्यादा बेहतर होगा कि आप नेफ्थलीन बॉल्स को कॉटन के पतले कपड़े में बांध लें और फिर संदूक में डालें।
नेफ्थलीन बॉल्स के अलावा आप नीम का तेलया लेवेंडर ऑयल की कुछ ड्रॉप्स को कॉटन पैड में डाल कर संदूक में डाल सकती हैं। इससे भी आपके वूलन कपड़े सुरक्षित रहेंगे।
गरम कपड़ों को संदूक में रखते वक्त अच्छी तरह से फोल्ड करें। यदि आप अच्छे से फोल्ड करके कपड़ों को नहीं रखेंगी तो उनमें सिलवटें बन जाएंगे, जो उनके लुक को खराब करेंगी, साथ ही आपको कपड़ों की पैकिंग में भी दिक्कतें आएंगी। खासतौर पर अगर आप वूलन कोट या जैकेट रख रही हैं तो उसे अच्छे से तह लगा कर ही रखें।
पैकिंग के साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि सर्दियों के कपड़ों को आपने जिस जगह पर स्टोर किया है वहां न तो सीलन होनी चाहिए और न ही डायरेक्ट धूप पड़नी चाहिए। आपको इन्हें ऐसे स्थान पर पैक करके रखना चाहिए, जहां डार्कनेस हो। अगर आप सीलन वाली जगह पर सर्दियों के कपड़ों को स्टोर करके रखेंगी तो उनमें बदबू आने लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें: अलमारी में इस तरह से रखेंगे ड्राई क्लीन वाले कपड़े तो नहीं होंगे खराब
अगर आपने भी सर्दियों के कपड़ों को स्टोर करने की शुरुआत कर दी है तो आपको भी इन ईजी हैक्स को आजमा कर जरूर देखना चाहिए। साथ ही आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।