जब दो लोग एक रिश्ते में जुड़ते हैं तो उस समय वह एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने की जरूरत होती है। इतना ही नहीं, रिश्ते की शुरूआत में वह अपने प्यार को प्रदर्शित करने और प्रेम को महसूस करने के लिए भी एक-दूसरे का साथ चाहते हैं। लेकिन अगर आपका रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप हो तो। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स को वैसे भी कई तरह की प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है और अगर उन प्रॉब्लम्स को समझदारी से ना सुलझाया जाए तो इससे रिश्ता टूटते देर ही नहीं लगती।
वहीं एक न्यू रिलेशन में तो जगह की दूरी और भी अधिक मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। दरअसल, इस समय कपल्स एक-दूसरे को अच्छी तरह नहीं जानते हैं, जिससे उनके बीच गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। इसके अलावा, उनका रिश्ता अपेक्षाकृत अधिक समय मांगता है और हो सकता है कि उन दोनों में से किसी एक व्यक्ति के पास इतना समय ही ना हो।
तो ऐसे में अपने नए-नए रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स को अपनाना होगा। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
प्लॉन करें डेट नाइट
अगर आप दोनों ऐसी जगह पर हैं, जहां आप दोनों के मिलने की संभावना है तो आप महीने में एक या दो बार डेट नाइट प्लॉन कर सकते हैं। ताकि जगह की दूरी का अहसास आपको ना हो और मिलने पर आप दोनों बेहद खुशी का अहसास कर सकें। वहीं अगर आप दोनों इतना दूर रहते हैं कि फिजिकली मिलना संभव नहीं है तो ऐसे में आप वर्चुअल डेट भी प्लॉन कर सकती हैं। कोशिश करें कि जब आप वर्चुअली डेट पर हों तो वह समय सिर्फ और सिर्फ आप दोनों का ही हो।
इसे भी पढ़ें-Relationship Tips: इन 7 बातों से समझें कि रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं पुरुष
साथ में करें काम
जो कपल्स एक-दूसरे से दूर रहते हैं, उन्हें अपने रिश्ते को देने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता। ऐसे में आप एक-दूसरे को टाइम देने के लिए अन्य तरीके अपनाएं। मसलन, चाहे आप घर का काम कर रहे हैं तो भी फोन या वीडियो कॉल पर अपने पार्टनर के साथ रहे।
इससे आप दोनों को एक-दूसरे के शेड्यूल व आदतों के बारे में पता चलेगा। साथ ही वीडियो कॉल पर होने के कारण आपको दूरी का अहसास भी नहीं होगा।
दिखाएं समझदारी
चूंकि आपका रिश्ता नया है और इसलिए वह अधिक प्रयासों की मांग करता है। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस के कारण आप दोनों की अपनी लिमिटेशन हैं। इसलिए अपने रिश्ते को ग्रो करने के लिए आपको अधिक समझदारी दिखाने की जरूरत है। आप दोनों हर दिन मिल नहीं सकते आैंर ना ही उन छोटी-छोटी चीजों को कर सकते हैं, जो एक न्यू कपल अक्सर करता है।
इसे भी पढ़ें-अगर पार्टनर ने दिया है आपको धोखा तो रिश्ते में कुछ इस तरह जगाएं दोबारा विश्वास
ऐसे में आप परेशान ना हो और रिएलिटी को स्वीकार करें। उदाहरण के तौर पर, अगर आप एक-दूसरे से मिलकर फूल या उपहार नहीं दे सकते हैं तो हर सुबह पार्टनर को गुड मार्निंग मैसेज के साथ-साथ फूल की तस्वीर भी भेजें। इसी तरह आप अपने पार्टनर के लिए उपहार कोरियर भी कर सकती हैं।
बिताएं क्वालिटी टाइम
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि कपल्स एक साथ क्वालिटी टाइम बिताए। अगर आप फिजिकली एक-दूसरे से दूर हैं तब भी आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकती हैं। मसलन, आप दोनों कुछ फन एक्टिविटी करें, जैसे ऑनलाइन गेम आदि खेलें या फिर एक-दूसरे के लिए ऑनलाइन डिनर ऑर्डर करें। इसके अलावा, आप कुछ वक्त साथ में बिताएं ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ सकें और अपने रिश्ते को मजबूत बना सकें।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों