इन छोटे-छोटे टिप्स की मदद से रिश्ते में विश्वास की डोर को करें मजबूत

रिश्ते को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए दोनों पार्टनर का एक-दूसरे पर भरोसा होना बेहद जरूरी है। अपने रिश्ते में विश्वास के धागे को मजबूत बनाने के लिए इन आसान टिप्स को अपनाएं।

tips to build trust in relationships m

आपने कई बार सुना होगा कि विश्वास मजबूत रिश्तों की नींव है। इसके बिना, रिश्ते आगे नहीं बढ़ते। अगर वह आगे बढ़ते भी हैं तो भी रिश्ता सफल नहीं हो पाता और कुछ वक्त बाद उनका रिश्ता अधर में ही छूट जाता है। इसलिए कहा जाता है कि अगर रिश्ते में प्यार के अलावा जो चीज सबसे जरूरी है, वह है विश्वास। विश्वास ही एक ऐसा धागा होता है जो दो पार्टनर्स के मीलों दूर होने के बाद भी उन्हें आपस में बांधे रखता है। वहीं दूसरी ओर उनके बीच विश्वास ना हो तो एक ही छत के नीचे रहते हुए भी उनका रिश्ता बिखर चुका होता है।

इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि हर कपल अपने रिश्ते को और भी मजबूत व लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपसी विश्वास को और भी ज्यादा दृढ़ करें। अब सवाल यह उठता है कि ऐसा कैसे किया जाए। किसी भी रिश्ते में विश्वास पैदा होने और उसे मजबूत होने में कुछ वक्त लगता है और इसके लिए कपल्स को भी कुछ प्रयास करने पड़ते हैं। तो चलिए जानते हैं उन्हीं प्रयासों के बारे में, जो किसी कपल्स के बीच के रिश्ते में विश्वास को मजबूत करने में अहम् भूमिका निभाते हैं-

जरूरी है कम्युनिकेशन

how to build trust in relationships

वैसे तो हर कपल आपस में कम्युनिकेशन करता ही है, लेकिन आप कितना प्रभावी तौर पर कम्युनिकेशन करती हैं, यह बेहद अहम् है। मसलन, आप अपने विचारों को खुले तौर पर अपने पार्टनर के सामने रखें और उनकी बातों को भी उतने ही ध्यानपूर्वक व ओपन मांइडेड तरीके से सुनें। इससे आपसी संवाद बेहतर बनता है।

इसे भी पढ़ें:हैप्पी कपल्स से सीखें relationship problems को सुलझाने के तरीके

वहीं दूसरी ओर, अगर आपको अपने पिछले संबंधों में चोट लगी है तो हो सकता है कि आप अपने डर व अपेक्षाओं के बारे में बात करने से बचना चाहती हो। लेकिन अपने मन के डर को दूर करके पार्टनर के बात करें। इससे भी आपके रिश्ते में विश्वास मजबूत होगा।

सीक्रेट को रखें सीक्रेट

how to build trust in relationships

कपल्स के बीच में ऐसी कई बातें होती हैं, जो सिर्फ उनके बीच ही रहनी चाहिए। उसे किसी अपने बेहद करीबी दोस्त या रिश्तेदार से भी शेयर नहीं करना चाहिए। इसलिए अगर आपका पार्टनर आपसे कोई बात शेयर करता है तो वह आपसे उम्मीद करता है कि आप उसे अपने तक ही सीमित रखें। इसलिए आप उनके विश्वास को बनाए रखें। इससे भी रिश्ते में आपसी विश्वास पैदा होता है।

वादे को करें पूरा

how to build trust in relationships

अगर आपने अपने पार्टनर से कोई वादा किया है, तो उसे अवश्य ही पूरा करें। भले ही वह छोटी चीज हो या बड़ी चीज, अपनी कमिटमेंट को जरूर पूरा करें। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप वादा करने से पहले अवश्य देखें कि क्या आप उसे पूरा कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आप उस चीज या काम को कर सकती हैं, तभी कमिटमेंट करें और एक बार कमिटमेंट करने के बाद उसे पूरा जरूर करें।

यह एक-दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वसनीयता दिखाता है, जो विश्वास बनाने की कुंजी है। वहीं अगर एक बार प्रामिस करने के बाद अगर आप उसे पूरा नहीं करतीं तो इससे ना सिर्फ पार्टनर की उम्मीद बल्कि उसका विश्वास भी कहीं ना कहीं टूटता है।

इसे भी पढ़ें:पार्टनर नहीं करता आप पर भरोसा तो उससे कुछ ऐसे करें डील

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP